विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2017

17 गुना स्पीड से दौड़ेगा इंटरनेट, 864 ऑप्टिकल फाइबर बिछाएगा स्टरलाइट टेक

स्टरलाइट टेक ने काम करना भी शुरू कर दिया है. कंपनी अब 50 ऑप्टिकल फाइबर की जगह 864 आप्टिकल फाइबर केबल बिछाने जा रही है.

17 गुना स्पीड से दौड़ेगा इंटरनेट, 864 ऑप्टिकल फाइबर बिछाएगा स्टरलाइट टेक
वर्तमान में इंटरनेट सेवा 50 आप्टिकल फाइबर केबल के जरिए दी जा रही है
मुंबई: सूचना क्रांति के मामले में देश चमत्कारिक तरक्की कर रहा है. अब इंटरनेट की बात करें तो हम जल्द ही 5जी की दुनिया में प्रवेश करने जा रहे हैं. इसके लिए स्टरलाइट टेक ने काम करना भी शुरू कर दिया है. कंपनी अब 50 ऑप्टिकल फाइबर की जगह 864 ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने जा रही है. इससे इंटरनेट की स्पीड वर्तमान स्पीड से 17 गुना अधिक हो जाएगी. 

पढ़ें: इंटरनेट डेटा है ऑक्सीजन, बोले मुकेश अंबानी

घरेलू ब्राडबैंड उपकरण बनाने वाली कंपनी स्टरलाइट टेक मुंबई में 5जी प्रौद्योगिकी सक्षम ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) बिछाने के लिए प्रमुख इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के साथ बातचीत कर रही है. कंपनी के सीईओ आनंद अग्रवाल ने यहां इंडिया मोबाइल कांग्रेस में यह जानकारी दी.

पढ़ें:  गूगल के 5 सीक्रेट प्रोजेक्ट: आपको भी मिलेगा बिजली-पानी और 5g इंटरनेट

आनंद अग्रवाल ने कहा कि इस समय हम 50 ऑप्टिकल फाइबर वाली केबल बिछाते हैं. हम 864 ऑप्टिकल फाइबर वाली केबल बिछाने के लिए प्रमुख इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं जिसकी क्षमता मौजूदा केबल से 17 गुना अधिक होगी.

पढ़ें:  रिलायंस जियो ने 4जी कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए सैमसंग से मिलाया हाथ

भारत में इस तरह की ओएफएसी पहली बार इस्तेमाल होगी. यह 5जी प्रौद्योगिकी में भी सक्षम होगी. कंपनी ने 1100 फाइबर वाली 5जी के लिए तैयार ओएफसी यहां पेश की.

उन्होंने कहा कि कंपनी 5जी ओएफसी की अवधारणा पर बोस्टन व दुबई में काम कर चुकी है और वहां इसे बिछाने का काम हो रहा है. भारत में इसके इस्तेमाल पर सेवा प्रदाताओं से बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि इस ओएफसी का डिजाइन, विकास व विनिर्माण भारत में किया गया है.

(इनपुट भाषा से)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
17 गुना स्पीड से दौड़ेगा इंटरनेट, 864 ऑप्टिकल फाइबर बिछाएगा स्टरलाइट टेक
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com