विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
तिरूवनंतपुरम:
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को प्रदेश भाजपा को बताया कि केंद्र ने सऊदी अरब और ओमान में नौकरी गंवाने के बाद संकट से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए युद्धस्तर पर कदम उठाए हैं.
सुषमा ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कुम्मनम राजशेखरन को फोन पर बताया कि केंद्र वहां फंसे लोगों को सारी सुविधाएं मुहैया कराएगा ताकि वे अपने देश लौट सकें. राजशेखरन ने केंद्र से कहा कि वह उन लोगों की सुविधा के लिए भी कदम उठाए जो उन देशों में अब भी रहना चाहते हैं.
उन्होंने केंद्र से मांग की कि वह सऊदी सरकार पर उन कंपनियों पर कार्रवाई के लिए दबाव डाले जिन्होंने श्रम कानूनों का उल्लंघन किया. उन्होंने ऐसे कदम उठाने की भी मांग की जिससे नौकरी से निकाले गए कामगारों को उनका बकाया वेतन मिल सके. सुषमा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि सऊदी और ओमान में फंसे लोगों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सुषमा ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कुम्मनम राजशेखरन को फोन पर बताया कि केंद्र वहां फंसे लोगों को सारी सुविधाएं मुहैया कराएगा ताकि वे अपने देश लौट सकें. राजशेखरन ने केंद्र से कहा कि वह उन लोगों की सुविधा के लिए भी कदम उठाए जो उन देशों में अब भी रहना चाहते हैं.
उन्होंने केंद्र से मांग की कि वह सऊदी सरकार पर उन कंपनियों पर कार्रवाई के लिए दबाव डाले जिन्होंने श्रम कानूनों का उल्लंघन किया. उन्होंने ऐसे कदम उठाने की भी मांग की जिससे नौकरी से निकाले गए कामगारों को उनका बकाया वेतन मिल सके. सुषमा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि सऊदी और ओमान में फंसे लोगों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, सऊदी अरब, ओमान, फंसे भारतीय, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, सऊदी सरकार, Stranded Indians, Saudi Arabia, Oman, Union External Affairs Minister, Sushma Swaraj, Saudi Government