विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2022

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर दी बधाई

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर वहां की जनता को बहुत बधाई और शुभकामनाएं. ये राज्य देश के विकास में अपना शानदार योगदान दे रहे हैं. उनकी प्रगति का सिलसिला जारी रहे, मैं कामना करता हूं.’’

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर दी बधाई
मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली:

देश के तीन राज्यों मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया कि मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के लोगों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं.  मैं इन राज्यों के नागरिकों को सुखद और समृद्ध भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी  मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर इन राज्यों की जनता को बधाई दी और देश के विकास में उनके योगदान की प्रशंसा की. मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा आज अपना स्थापना दिवस मना रहे हैं. 21 जनवरी, 1972 को इन्हें पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर वहां की जनता को बहुत बधाई और शुभकामनाएं. ये राज्य देश के विकास में अपना शानदार योगदान दे रहे हैं. उनकी प्रगति का सिलसिला जारी रहे, मैं कामना करता हूं.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: