विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2012

जूनागढ़ के भवनाथ मंदिर में भगदड़, छह मरे

जूनागढ़ के भवनाथ मंदिर में भगदड़, छह मरे
राजकोट: गुजरात के जूनागढ़ जिले में गिरनार पर्वत के निचले हिस्से में स्थित भवनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि मेले में भगदड़ मचने से छह लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, वाहनों के लिए बनाया गया अवरोध टूट जाने के कारण भगदड़ मची।

शिवरात्रि के अवसर पर समाप्त होने वाले इस मेले में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। भवनाथ मंदिर भगवान शिव का प्रसिद्ध मंदिर है।

जूनागढ़ में पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना में छह लोगों की मौत हो गई है 12 घायल हो गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि मरने वालों में तीन महिलाएं भी हैं।

घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, सभी को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

बचावकर्मियों का कहना है कि उन्हें घायलों को अस्पताल ले जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि मंदिर जाने वालों सभी रास्तों में भयंकर ट्रैफिक जाम है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जूनागढ़, भवनाथ मंदिर, Bhavnath Temple, भगदड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com