उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
इटावा:
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के रविवार के जनता से मुलाकात कार्यक्रम के दौरान उनसे मिलने के इच्छुक लोगों की भीड़ में हुई मामूली भगदड़ में कुछ लोग घायल हो गये.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश लोकनिर्माण विभाग के अतिथिगृह में आम लोगों से मुलाकात कर रहे थे. इसी दौरान बड़ी संख्या में फरियादी वहां पहुंच गये और मुख्यमंत्री को अपनी अर्जी देने की होड़ करने लगे. इस दौरान वहां धक्का-मुक्की होने लगी जो हल्की भगदड़ में तब्दील हो गयी.
उन्होंने बताया कि इस घटना में करीब तीन लोग जख्मी हो गये. इसके अलावा मौके पर मौजूद कुछ मीडियाकर्मियों को भी चोटें आयीं. उन्हें मरहम-पट्टी के लिये अस्पताल ले जाया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मुख्यमंत्री जब लोगों से मुलाकात करके उन्हें दीपावली की बधाई दे रहे थे, तभी एक भीड़ उनकी तरफ बढ़ी. इससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गयी. इस दौरान गिरने से कुछ लोग घायल हो गये. इस दौरान भीड़ को सम्भालने के लिये पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश लोकनिर्माण विभाग के अतिथिगृह में आम लोगों से मुलाकात कर रहे थे. इसी दौरान बड़ी संख्या में फरियादी वहां पहुंच गये और मुख्यमंत्री को अपनी अर्जी देने की होड़ करने लगे. इस दौरान वहां धक्का-मुक्की होने लगी जो हल्की भगदड़ में तब्दील हो गयी.
उन्होंने बताया कि इस घटना में करीब तीन लोग जख्मी हो गये. इसके अलावा मौके पर मौजूद कुछ मीडियाकर्मियों को भी चोटें आयीं. उन्हें मरहम-पट्टी के लिये अस्पताल ले जाया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मुख्यमंत्री जब लोगों से मुलाकात करके उन्हें दीपावली की बधाई दे रहे थे, तभी एक भीड़ उनकी तरफ बढ़ी. इससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गयी. इस दौरान गिरने से कुछ लोग घायल हो गये. इस दौरान भीड़ को सम्भालने के लिये पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं