पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि एक समारोह के दौरान कोलकाता पुलिस की वर्दी पहने हुईं एक महिला कांस्टेबल को अभिनेता शाहरुख खान के साथ नाचने की अनुमति देकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संविधान का ‘अपमान’ किया है।
चौधरी ने कहा, दीदी के ब्रांड एम्बेसडर शाहरुख खान को कोलकाता पुलिस की वर्दी पहने हुईं महिला पुलिस अधिकारी के साथ नाचते हुए देखकर मुझे शर्म आ रही है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री को भी शर्म आनी चाहिए। मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते हुए उन्होंने संविधान का पालन करने की कसम खाई थी।
चौधरी ने कहा, संविधान किसी सरकारी कर्मचारी को अपनी वर्दी पहनकर नाचने की अनुमति नहीं देता है, लेकिन मुख्यमंत्री ने ऐसा करने की अनुमति दी जो संविधान का अपमान है। ममता बनर्जी, अन्य मंत्रियों और राज्य सरकार के अधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस बल के लिए आयोजित कार्यक्रम में शाहरुख ने अपनी प्रस्तुति के दौरान कोलकाता पुलिस की वर्दी पहने एक महिला कांस्टेबल के साथ नृत्य किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं