विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2011

श्रीनगर : वायुसेना की जमीन फर्जी NOC देकर बेची

श्रीनगर: श्रीनगर में एक और जमीन घोटाला सामने आया है और इस बार भू माफियाओं ने वायुसेना की जमीन को ही अपना निशाना बनाया है। श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और श्रीनगर एयरफोर्स स्टेशन के आसपास की 100 एकड़ ज़मीन प्राइवेट बिल्डरों और कुछ अन्य लोगों को बेच दी गई है। ये जमीन रक्षा विभाग और इंडियन एयरफोर्स की है। पिछले 5 सालों में जाली नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देकर ये ज़मीन बेची गई है। एयरफोर्स ने इस मामले में सफाई दी है। एक लाइन के स्टेटमेंट में एयरफोर्स ने कहा है कि उन्होंने किसी को ज़मीन नहीं बेची है। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीनगर, 100 एकड़ जमीन, बेची