विज्ञापन
This Article is From May 12, 2017

श्रीनगर-लेह राजमार्ग पांच महीने बाद फिर खुला

यह 500 किमी से अधिक लंबा राजमार्ग जोजिला दर्रे से होकर गुजरता है, जो समुद्र तल से 3528 मीटर की ऊंचाई पर है.

श्रीनगर-लेह राजमार्ग पांच महीने बाद फिर खुला
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
श्रीनगर: लद्दाख क्षेत्र को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाला श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर दोबारा खोल दिया गया. यह 500 किमी से अधिक लंबा राजमार्ग जोजिला दर्रे से होकर गुजरता है, जो समुद्र तल से 3528 मीटर की ऊंचाई पर है. यह प्रतिवर्ष सर्दियों के महीनों में भारी बर्फबारी के कारण बंद कर दिया जाता है.

पांच माह बाद राजमार्ग खुलने के बाद, शुक्रवार को माल और यात्रियों को ले जाने वाले वाहनों को सोनमर्ग से जोजिला दर्रे की ओर जाने की अनुमति दे दी गई है. सर्दियों और गर्मियों में लद्दाख क्षेत्र के लेह और करगिल जिलों को सभी आवश्यक आपूर्ति इसी राजमार्ग से होकर गुजरती है. सर्दियों में राजमार्ग बंद रहने के दौरान लद्दाख और देश के बाकी हिस्सों में उड़ानों से संपर्क होता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com