विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2017

जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर वन-वे ट्राफिक खुला

जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर वन-वे ट्राफिक खुला
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग (फाइल फोटो)
जम्मू: जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सड़कों की खराब हालत के चलते ट्राफिक को एक ओर से ही चलने की इजाजत दी गई है. 

अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के मलबे के कारण बने गड्ढों और राजमार्ग तंग हो जाने के कारण करीब 300 किलोमीटर लंबी यात्रा में 12 घंटे से भी ज्यादा का समय लग रहा है, जिसमें आमतौर पर छह से सात घंटे लगते हैं.

अधिकारियों के मुताबिक, कई भूस्खलनों और बर्फबारी के कारण सर्दियों के पूरे मौसम में राजमार्ग को बार-बार बंद करना और खोलना पड़ा, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

कश्मीर घाटी में सामान की आपूर्ति के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इस एकमात्र सड़क मार्ग के बंद हो जाने के कारण कई बार जरूरी सामान के दामों में भी काफी इजाफा हो जाता है. (इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Srinagar-Jammu Highway, National Highway, One-way Traffic, जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग, यातायात, जम्मू-कश्मीर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com