विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2013

श्रीलंकाई तमिल मुद्दा : तमिल फिल्मोद्योग कर रहा अनशन

श्रीलंकाई तमिल मुद्दा : तमिल फिल्मोद्योग कर रहा अनशन
चेन्नई: तमिल फिल्मोद्योग के अदाकार और अन्य प्रतिनिधियों ने मंगलवार को श्रीलंकाई तमिलों के पुनर्वास और कथित युद्ध अपराधों की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग के लिए एक दिन के अनशन की शुरुआत की।

तमिलनाडु में फिल्म गतिविधियां ठहर गईं हैं। अदाकार, निर्देशक, निर्माता, वितरक और अन्य दक्षिण भारतीय फिल्म कलाकार संघ के परिसर में यहां आयोजित भूख हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं। इसमें रजनीकांत के अलावा करीब 3000 हजार फिल्म उद्योग से जुड़े लोग शामिल हो रहे हैं। विरोध प्रदर्शन में कमल हासन के भी आने की उम्मीद है।

संघ के अध्यक्ष आर सरथ कुमार, अजित कुमार और सूर्या सहित कॉलीवुड के जानी मानी फिल्मी हस्तियां अनशन में शरीक हो रही हैं।

प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले सरथ कुमार ने केंद्र से हाल ही में तमिलनाडु विधानसभा में पारित प्रस्ताव को लागू करने की मांग की जिसमें अलग तमिल ईलम के लिए जनमत संग्रह कराने और युद्धपराध के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।

प्रदर्शनकारियों के श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दों पर कुछ प्रस्ताव पारित करने की संभावना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीलंका तमिल मुद्दा, युद्ध अपराध, मनवाधिकार, तमिल फिल्म उद्योग, विरोध प्रदर्शन, Srilankan Tamil Issue, War Crime, Tamil Film Industry