नई दिल्ली:
कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि यमुना तट पर 'पारिस्थितिकीय आपदा' के बावजूद श्री श्री रविशंकर के 'आशीर्वाद' से प्रधानमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री 'आर्ट ऑफ लिविंग' के कार्यक्रम का समर्थन करने के मामले में एक साथ आ गए।
कांग्रेस प्रवक्ता पीएल पुनिया ने पत्रकारों से कहा कि नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल हर मुद्दे पर एक-दूसरे से भिड़ते रहते हैं, लेकिन श्री श्री के 'आशीर्वाद' से दोनों एक साथ हो गए हैं। पुनिया ने कहा कि उच्च न्यायालय, एनजीटी और पर्यावरणविदों द्वारा आयोजकों के खिलाफ की गई टिप्पणी को देखते हुए प्रधानमंत्री को भी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तरह इस विवादित कार्यक्रम से दूरी बना लेनी चाहिए थी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
कांग्रेस प्रवक्ता पीएल पुनिया ने पत्रकारों से कहा कि नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल हर मुद्दे पर एक-दूसरे से भिड़ते रहते हैं, लेकिन श्री श्री के 'आशीर्वाद' से दोनों एक साथ हो गए हैं। पुनिया ने कहा कि उच्च न्यायालय, एनजीटी और पर्यावरणविदों द्वारा आयोजकों के खिलाफ की गई टिप्पणी को देखते हुए प्रधानमंत्री को भी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तरह इस विवादित कार्यक्रम से दूरी बना लेनी चाहिए थी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
श्री श्री रविशंकर, विश्व सांस्कृतिक महोत्सव, पीएम नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस, पीएल पुनिया, Sri Sri Ravi Shankar, World Culture Festival, PM Narendra Modi, Arvind Kejriwal, Congress