महाराष्ट्र में सोमवार को हाई-प्रोफाइल ड्रामे के बाद अब बीजेपी और शिवसेना के साथ मिलकर सरकार चलाने के आसार बन रहे हैं। बीजेपी अपनी सरकार में शिवसेना को छह मंत्रिपद देने को राजी है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी शिवसेना को ऊर्जा, खाद्य, सिंचाई, हेल्थ और पीडब्ल्यूडी समेत छह मंत्रालय देने को राजी दिख रही है, लेकिन शिवसेना गृह और राजस्व मंत्रालय भी मांग रही है।
राजस्व न मिलने की सूरत में सेना ने उप मुख्यमंत्री का पद देने की मांग की है हालांकि बीजेपी की ओर से शिवसेना की यह शर्त मानने से इनकार कर दिया गया है।
सोमवार को विधानसभा के पहले दिन शिवसेना इस पसोपेश में थी कि वह सत्ता में बैठे या विपक्ष में रहे। सत्र शुरू होने के साथ शिव सेना ने अपने लिए नेता प्रतिपक्ष के पद की मांग करते हुए विधानसभा सचिव को चिट्ठी लिखी थी।
महाराष्ट्र में बीजेपी से गठबंधन की बात नहीं बनने पर शिवसेना विपक्ष में बैठने की बातें कर रही है, वहीं एनसपी कह रही है कि सरकार को अस्थिर नहीं करेंगे। इन सबके बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लिए बहुमत साबित करना आसान नहीं होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं