विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2019

मुंबई में बारिश का कहर: 'स्पाइसजेट' का विमान एयरपोर्ट पर फिसला, मुख्य रनवे बंद, 52 फ्लाइट्स कैंसिल तो 54 को किया डायवर्ट

मुंबई पिछले तीन-चार दिन से भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण लोगों के दैनिक कामों पर भी बहुत असर पड़ा रहा है. यहां हो रही मूसलाधार बारिश के कारण ट्रेन, फ्लाइट, बस की सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं.

मुंबई में बारिश का कहर:  'स्पाइसजेट' का विमान एयरपोर्ट पर फिसला, मुख्य रनवे बंद, 52 फ्लाइट्स कैंसिल तो 54 को किया डायवर्ट
मुंबई एयरपोर्ट का मुख्य रनवे बंद
नई दिल्ली:

मुंबई पिछले तीन-चार दिन से भारी बारिश हो रही है.  बारिश  के कारण लोगों के दैनिक कामों पर भी बहुत असर पड़ा रहा है. यहां हो रही मूसलाधार बारिश के कारण ट्रेन, फ्लाइट, बस की सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं. महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण 52 फ्लाइट्स को कैसिंल किया गया है, जबकि 54 फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है. बारिश को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट के मुख्य रनवे को भी बंद कर दिया गया है. इससे पहले आधी रात को एक बड़ा हादसा होने से बच गया. इससे पहले मुंबई में सोमवार से जारी मूसलाधार बारिश के कारण जयपुर से आ रहा 'स्पाइसजेट' का एक विमान मुंबई हवाई अड्डे के मुख्य रनवे से फिसलते हुए उससे नीचे उतर गया. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. हादसे के बाद मुंबई एयरपोर्ट के मुख्य रनवे को बंद कर दिया गया. 

आज इतनी मजबूर है कांग्रेस, नहीं भेज पाएगी डॉ. मनमोहन सिंह को राज्यसभा

घटना की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब पौने बारह बजे हुई, जब जयपुर से मुंबई आ रहा 'स्पाइसजेट' का विमान एसजी6237 मुख्य रनवे से फिसलते हुए उससे नीचे उतर गया था.सूत्रों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. मुख्य रनवे को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है. फिलहाल हवाई अड्डे के 'सेकेंडरी रनवे' से विमानों का परिचालन जारी है. सूत्रों ने बताया कि घटना के कारण कई उड़ानों को अहमदाबाद और बेंगलुरु भेजा गया है.

Monsoon Updates: मुंबई में बारिश का कहर जारी, दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं, जानें आपके राज्य में कब होगी वर्षा

सियोल से आ रहे 'कोरियन एअर' के विमान केई655 को अहमदाबाद, फ्रैंकफुर्त से आ रहे 'लुफ्थांसा' के विमान एलएच756 और बैंकाक से आ रहे 'एअर इंडिया' के विमान एआई331 के मार्गों को भी अन्य हवाई अड्डों की ओर मोड़ना पड़ा. भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के पुणे और मलाड में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया था. पुणे में सिंहगढ़ कॉलेज की दीवार गिरने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि चार लोग घायल हो गए. मलाड के पिंपरीपाड़ा इलाके में दीवार गिरने से दबकर करीब 12 लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए.

VIDEO: मुंबई: भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पानी में डूबा, स्टेशन पर सैकड़ों लोगों की भीड़​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ये सरकार 400 पार की नहीं है, बल्कि 200 पार की है... जम्मू-कश्मीर में बोले मल्लिकार्जुन खरगे
मुंबई में बारिश का कहर:  'स्पाइसजेट' का विमान एयरपोर्ट पर फिसला, मुख्य रनवे बंद, 52 फ्लाइट्स कैंसिल तो 54 को किया डायवर्ट
फिर हिंसा की चपेट में मणिपुर, गोलीबारी में 6 लोगों की मौत; पूर्व CM के घर बमबाजी के बाद कमांडो तैनात
Next Article
फिर हिंसा की चपेट में मणिपुर, गोलीबारी में 6 लोगों की मौत; पूर्व CM के घर बमबाजी के बाद कमांडो तैनात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com