काबुल एयरपोर्ट पर हमला : स्पाइस जेट में सवार 180 यात्री बाल-बाल बचे

रॉकेट हमले के समय स्पाइस जेट की उड़ान संख्या एसजी-22 उड़ने के लिए तैयार थी.

काबुल एयरपोर्ट पर हमला : स्पाइस जेट में सवार 180 यात्री बाल-बाल बचे

फाइल फोटो

काबुुल:

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज तालिबान के रॉकेट हमले में दिल्ली जा रहे स्पाइस जेट के एक विमान में सवार करीब 180 यात्री बाल-बाल बच गए. रॉकेट हमले के समय स्पाइस जेट की उड़ान संख्या एसजी-22 उड़ने के लिए तैयार थी. स्पाइस जेट के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘काबुल से दिल्ली के बीच चलने वाली स्पाइस जेट की उड़ान संख्या एसजी-22 के बोर्डिंग का काम तकरीबन पूरा हो गया था, उसी दौरान यह घटना हुई. यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को विमान से उतारकर टर्मिनल की इमारत में ले जाया गया.' काबुल में आज कई रॉकेट दागे गए. एक रॉकेट हवाई अड्डे के निकट एक मकान पर गिरा जिससे पांच लोग घायल हो गए. तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

अमेरिकी रक्षा मंत्री मैटिस के पहुंचने के बाद काबुल हवाईअड्डे पर रॉकेट हमला

स्पाइस जेट का विमान दिन में करीब 11:20 बजे उड़ान भरने वाला था, लेकिन काबुल हवाई अड्डे पर हमले के बाद यात्रियों को विमान से उतारकर टर्मिनल की इमारत में ले जाया गया. स्पाइस जेट काबुल के लिए सप्ताह में पांच उड़ानों का परिचालन करती है.

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com