
फरुखाबाद:
समाजववादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने रविवार को कहा कि सपा अकेले अपने बलबूते पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी और उसे किसी अन्य राजनीतिक दल की मदद की जरूरत नहीं है।
शिवपाल यादव ने कहा, 'सपा अकेले अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी। हमें किसी अन्य दल की मदद की जरूरत नहीं है।' मंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, सिंचाई और सहकारी विभागों में भ्रष्टाचार कम हुआ है, लेकिन कमीशन लेने पर अबतक नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि सपा कमीशन लेने में संलिप्त जाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
समाजावादी पार्टी, शिवपाल यादव, 2014 लोकसभा चुनाव, Samajwadi Party, Shivpal Yadav, 2014 Loksabha Election