Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नोएडा की एसडीएम दुर्गाशक्ति नागपाल के निलंबन के बाद से सुर्खियों में आए विवादित समाजवादी पार्टी नेता नरेंद्र भाटी की राह भी आने वाले वक्त में आसान नहीं होगी। सूत्रों के मुताबिक 2014 लोकसभा चुनाव में गौतम बुद्ध नगर से उनका टिकट कट सकता है।
एक साल पहले सपा ने उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की थी। उसमें भाटी का नाम था, जो अब अधर में है। इसके अलावा यूपी में उन्हें मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी छीना जा सकता है।
दरअसल दुर्गाशक्ति के निलंबन पर भाटी ने एक जनसभा में कहा था कि मैंने ही दुर्गाशक्ति को हटवाया है, साथ ही भाटी ने दुर्गा शक्ति के लिए आपत्तिजनक भाषा का भी प्रयोग किया था। भाटी ने दावा किया था कि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव से बात करने के बाद उन्होंने सिर्फ 41 मिनट में दुर्गाशक्ति नागपाल को हटवा दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दुर्गा शक्ति नागपाल, अखिलेश यादव सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार, रेत माफिया, नरेंद्र भाटी, एसडीएम सस्पेंड, SDM, IAS Officer Durga Shakti Nagpal, Narendra Bhati