विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2015

बूथ कैप्चरिंग के आरोप में फरार 'मंत्री' तोताराम गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा

बूथ कैप्चरिंग के आरोप में फरार 'मंत्री' तोताराम गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा
तोताराम यादव (फाइल फोटो)
मैनपुरी: समाजवादी पार्टी नेता एवं 'प्रोसेसिंग एंड कंस्ट्रक्शन को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड' (पैकफेड) के अध्यक्ष तोताराम यादव को बूथ कैप्चरिंग मामले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि बाद में उन्हें मेडिकल ग्राउंड पर रिहा कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने बताया कि तोताराम हाल ही में संपन्न पंचायत चुनावों में बेवर ब्लॉक में बूथ कैप्चरिंग मामले के आरोपी हैं। तोताराम को कोतवाली प्रभारी मनोहर सिंह ने गिरफ्तार किया, हालांकि बाद में उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

शंकर ने बताया कि गिरफ्तारी से पहले तोताराम उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव के साथ मंच पर नजर आए थे। सुदिति ग्लोबल अकादमी की ओर से आयोजित खेल सप्ताह कार्यक्रम में वह शिवपाल के साथ थे। अकादमी से बाहर निकलते हुए तोताराम गिरफ्तार किए गए।

तोताराम ने अपने खिलाफ दर्ज मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मांगी थी, लेकिन उनकी याचिका रद्द कर दी गई। वह अदालत में आत्मसमर्पण से बचते आ रहे थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तोताराम को कोतवाली ले जाया गया, जहां उन्होंने सीने में तकलीफ की शिकायत की। मेडिकल टेस्ट के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सैफई स्थित ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान रेफर कर दिया। जब शिवपाल से तोताराम की गिरफ्तारी की बाबत सवाल किया गया, तो वह टाल गए।

तोताराम और उनके सहयोगियों पर मैनपुरी पुलिस ने बूथ कैप्चरिंग का मामला अक्टूबर में दर्ज किया था। बूथ कैप्चरिंग का वीडियो वायरल हो गया था। तोताराम हालांकि इसे खुद के खिलाफ साजिश बता रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com