
समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव रामशंकर विद्यार्थी.
नई दिल्ली:
देश भर में आए दिन रेप की घटनाएं हो रही हैं और इसको लेकर बड़े स्तर विरोध-प्रदर्शन भी हो रहे हैं, लेकिन घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बीच नेताओं के बेतुके बोल भी जारी हैं.अब समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव रामशंकर विद्यार्थी ने महिलाओं के कपड़ों और रेप को लेकर को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने रेप के लिए महिलाओं के कपड़ों को जिम्मेदार ठहरा दिया है.रामशंकर विद्यार्थी ने कहा है कि, 'महिला और पुरुष की बनावट ऐसी दी है कि उसी हिसाब से उनको कपड़े पहनने चाहिए, जिससे अश्लीलता न दिखे. रेप तब तक नहीं रुकेंगे जब तक अश्लीलता पर प्रतिबंध नहीं लगेगा. इसके लिए नाबालिगों के हाथों से मोबाइल पर प्रतिबंध लगाना पड़ेगा'.आपको बता दें कि पिछलें दिनों उन्नाव और कठुआ में नाबालिग से कथित तौर पर रेप की घटनाओं के बाद देशभर में उबाल था.दिल्ली समेत देशभर में जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन हुए और लोगों ने ऐसी घटनाओं के प्रति अपना विरोध जाहिर किया.
यह भी पढ़ें : सपा नेता अखिलेश यादव बरसे, कहा लोकतंत्र की हत्या की जा रही
Mahila aur purush ki banaavat aise di hai ki ussi hisaab se unko kapde pehene chahiyein jisse ashleelta na dikhe. Rape tab tak nahi rukenge, jab tak ashleelta pe pratibandh nahi lagega,iske liye nabaalikon ke haathon se mobile pe pratibandh lagana padega:Ramashankar Vidyarthi, SP pic.twitter.com/BHe2h82fvP
— ANI UP (@ANINewsUP) May 22, 2018
यह भी पढ़ें : सपा नेता अखिलेश यादव बरसे, कहा लोकतंत्र की हत्या की जा रही
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं