विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2021

चित्रकूट में कामदगि‍रि की परिक्रमा के बाद यूपी सरकार पर बरसे SP प्रमुख अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "यह पवित्र स्थल है. इस पवित्र स्थल से अगर आवाज जाएगी, तो दूर-दूर तक पहुंचेगी. हम भगवान से प्रार्थना करेंगे कि यह सरकार जाए

चित्रकूट में कामदगि‍रि की परिक्रमा के बाद यूपी सरकार पर बरसे SP प्रमुख अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने चित्रकूट में कामदगिरि की परिक्रमा की और भगवान कामतानाथ के दर्शन किए (फाइल फोटो)
चित्रकूट:

समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने शुक्रवार सुबह चित्रकूट में कामदगिरि की परिक्रमा की और भगवान कामतानाथ के दर्शन (worship) किए. यादव ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "यह पवित्र स्थल है. इस पवित्र स्थल से अगर आवाज जाएगी, तो दूर-दूर तक पहुंचेगी. हम भगवान से प्रार्थना करेंगे कि यह सरकार जाए और जनता से अपील है कि जब भी मौका मिले तो सरकार को हटाए."

ड्राई रन में साइकिल से कोरोना वैक्सीन बॉक्स पहुंचाने वाली घटना पर अखिलेश ने खड़े किए सवाल

बदायूं की हाल की घटना और यूपी राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा ,‘‘ हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक कह चुके हैं कि यहां ''जंगलराज'' है. सबसे ज्यादा फर्जी मुठभेड़ और हिरासत में मौतें यहां हुई हैं.'' सपा मुखिया ने कहा,"चित्रकूट में आज जो भी विकास दिख रहा है, वह सपा सरकार के समय का है. चार साल में हवाई पट्टी तक नहीं बन पाई. बिजली के तार तक नहीं ठीक हुए. पूरे प्रदेश में बिजली की कटौती की गई और राज्‍‍‍य सरकार (BJP government) ने बिजली के बिल बढ़ा दिए ."

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com