दूसरे देश के लोग भी अब ऑनलाइन कर सकेंगे ट्रेन टिकट रिजर्वेशन

दूसरे देश के लोग भी अब ऑनलाइन कर सकेंगे ट्रेन टिकट रिजर्वेशन

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

दूसरे देशों के लोग भी अब जल्द ही अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके भारत के बाहर से रेल टिकट आरक्षण करा सकेंगे। आईआरसीटीसी इसको लेकर अपने वेबसाइट में सुधार पर काम कर रहा है।

आईआरसीटीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एके मनोचा ने बताया 'विदेशियों को आरक्षण कराने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हम लोग काम कर रहे हैं।' मौजूदा समय में विदेशी लोग टूर ऑपरेटरों के जरिए अपने टिकटों का आरक्षण करवाते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मनोचा ने कहा कि पहले यह सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन क्रेडिट कार्ड के दुरुपयोग के कुछ मामलों के सामने आने के बाद इसे वापस ले लिया गया था। उन्होंने कहा कि सुरक्षित आरक्षण करने और दुरूपयोग को रोकने के लिए उन मुद्दों पर ध्यान दिया गया है।