विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2017

'अज़ान' विवाद पर सोनू निगम को मिला सोनिया गांधी के राजनैतिक सलाहकार अहमद पटेल का साथ

'अज़ान' विवाद पर सोनू निगम को मिला सोनिया गांधी के राजनैतिक सलाहकार अहमद पटेल का साथ
पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य अहमद पटेल ने सोनू निगम की बात का समर्थन किया है...
नई दिल्ली: पिछले दो दिन से बॉलीवुड के पार्श्वगायक सोनू निगम के किए एक ट्वीट को लेकर हंगामा मचा हुआ है, जिसमें कूदते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य अहमद पटेल ने गायक की बात का परोक्ष रूप से समर्थन किया है...

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी नेताओं में शुमार किए जाने वाले अहमद पटेल ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर मंगलवार सुबह किए ट्वीट में साफ लिखा, "नमाज़ का बेहद ज़रूरी हिस्सा है अज़ान... आधुनिक तकनीक के इस ज़माने में... लाउडस्पीकर (ज़रूरी हिस्सा) नहीं हैं..."
 
गौरतलब है कि सोनू निगम ने सोमवार सुबह एक के बाद एक चार ट्वीट किए थे, जिनमें उन्होंने मस्जिदों में रोज़ सुबह होने वाली अज़ान को शोर बताया और कहा कि उसकी की वजह से उनकी नींद खराब होती है...
 
हालांकि सोनू निगम ने यह भी साफ कहा था कि उन्हें मंदिरों और गुरुद्वारों द्वारा भी तेज आवाज़ों में गाने बजाकर लोगों को उठाना भी पसंद नहीं... सोनू ने लिखा था कि अपने धर्म को मनवाने के लिए ही इन मंदिरों, मस्जिदों के संचालक ऐसा करते हैं, जिसे उन्होंने 'गुंडागर्दी' बताया था...
 
बस, फिर क्या था... इसके बाद ट्विटर पर सोनू निगम की जमकर आलोचना होने लगी, और चौतरफा वार किए जाने लगे...
 
लेकिन कुछ-एक लोगों ने सोनू की बात को जायज़ भी ठहराया था, और कहा कि सभी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाना गलत है...
 
गौरतलब है कि हिन्दी फिल्म जगत के सबसे चर्चित और लोकप्रिय गायकों में शुमार किए जाने वाले सोनू निगम इससे पहले भी कई बार अलग-अलग तरह के विवादों में घिर चुके हैं... वैसे, हाल ही में उन्होंने टीवी रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 9' को जज किया और मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के एल्बम 'क्रिकेट वाली बीट' में भी काम किया है...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल का हमला, विमानों से बरसाए गोले
'अज़ान' विवाद पर सोनू निगम को मिला सोनिया गांधी के राजनैतिक सलाहकार अहमद पटेल का साथ
पब्लिक सेफ्टी सबसे पहले, मंदिर हो या दरगाह, उसे जाना ही होगा..., बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की 10 बड़ी बातें
Next Article
पब्लिक सेफ्टी सबसे पहले, मंदिर हो या दरगाह, उसे जाना ही होगा..., बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की 10 बड़ी बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com