पटना:
बिहार में दो महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ दल सहित तीन दलों के महागठबंधन ने रविवार को राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में संयुक्त रैली कर अपनी एकता व ताकत का प्रदर्शन पूरे जोश के साथ किया। 'स्वाभिमान रैली' में तीनों दलों के प्रमुखों व अन्य वक्ताओं के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे।
रैली को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, जनता दल युनाइटेड के अध्यक्ष शरद यादव, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद व राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता शिवपाल सिंह यादव व अन्य नेताओं ने संबोधित किया।
केंद्र को भूमि अधिग्रहण पर झुकना पड़ा, यह देश के लोगों की जीत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 45 मिनट के अपने संबोधन में कहा कि भूमि अधिग्रहण विधेयक पर देशभर में विरोध के कारण केंद्र सरकार को झुकना पड़ा, यह देश के लोगों की जीत है। उन्होंने कहा, 'यह जन सैलाब बता रहा है कि यदि कोई बिहारवासियों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाएगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'
नीतीश ने कहा कि केंद्र में सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री को 14 महीने तक बिहार की याद नहीं आई, लेकिन चुनाव करीब आते ही उन्हें बार-बार बिहार की याद आने लगी है। पहले वाले प्रधानमंत्री कम बालते थे। कम बोलना उनकी आदत थी और मौजूदा प्रधानमंत्री सिर्फ बोलते हैं, किसी की सुनते नहीं।
बीजेपी शासित राज्यों में ज्यादा अपराध
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री को बिहार में 'जंगलराज' नजर आता है, लेकिन कोई बता दे कि बिहार में जंगलराज कहां है, यहां कानून का राज है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि अपराध के मामले में बिहार देश में 26वें स्थान पर है।
उन्होंने कहा, 'दिल्ली में पुलिस केंद्र सरकार के अधीन है। नरेंद्र मोदी की नाक के नीचे सबसे ज्यादा अपराध हो रहा है। बीजेपी शासित हरियाणा, व्यापमं वाले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व गुजरात में बिहार से ज्यादा अपराध हो रहा है। उन राज्यों में क्या जंगलराज नहीं, मंगलराज है?'
प्रधानमंत्री मोदी के 'डीएनए' वाले बयान की चर्चा करते हुए नीतीश ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने मेरे डीएनए को गड़बड़ कहा, मैं बिहार का हूं। मेरा डीएनए वही है, जो हर बिहारवासी का है। कल (सोमवार) से बिहार के लोग अपना डीएनए सैंपल प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजेंगे। उन्होंने बिहार के स्वाभिमान को ललकारा है।'
हमारे रग-रग में स्वाभिमान
मुख्यमंत्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री मुझे अहंकारी कहते हैं, लेकिन हमारे रग-रग में स्वाभिमान है, जिससे हम समझौता नहीं कर सकते। मैं स्वतंत्रता सेनानी का बेटा हूं, जिन लोगों के पुरखों का देश की आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं, वे हमारे डीएनए की बात करते हैं।'
बिहार के लिए विशेष पैकेज की घोषणा को उन्होंने 'रीपैकेजिंग' करार देते हुए कहा कि इसमें से 110 करोड़ रुपये तो पहले से मंजूर थे, प्रधानमंत्री ने इसकी घोषणा जिस अंदाज में की, वह बेहद आपत्तिजनक थी। लग रहा था जैसे वह बिहार की बोली लगा रहे हों।
झूठ की खेती में माहिर बीजेपी
वहीं, शरद यादव ने कहा कि भाजपा झूठ की खेती में माहिर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन यह वादा भी जुमला साबित हो गया। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव एक राज्य का नहीं, पूरे देश का है। इस चुनाव में बिहार के लोगों को देश के 125 करोड़ लोगों के लिए वोट डालना है।
शरद ने बीजेपी द्वारा बिहार में चल रहे शासन को 'जंगलराज' कहे जाने पर कहा कि बाबरी मस्जिद जब तोड़ी गई और उसके बाद जो कत्लेआम हुआ, वास्तव में वही 'जंगलराज' था।
56 इंच का सीना दिखाकर झूठ बोला
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, 'लोकसभा चुनाव के दौरान 56 इंच का सीना दिखाकर जो वादे किए गए, वे सब खोखले साबित हो गए।.. मैं बिहार के स्वाभिमान की लड़ाई को और धार देने के लिए बिहार आई हूं।'
उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी सत्ता में आने से पहले पाकिस्तान को चुनौती देते थे, लेकिन उनके सत्ता में आने के बाद से पाकिस्तान लगातार आंख दिखा रहा है और वह कुछ नहीं कर पा रहे हैं।'
सोनिया ने कहा, 'आपको सोचना पड़ेगा कि जिन्होंने अपना 56 इंच का सीना दिखाकर देश की जनता से झूठा वादा किया, क्या आप उस पर विश्वास करेंगे?'
उन्होंने महागठबंधन की चर्चा करते हुए कहा, 'बीजेपी के झूठे वादे और उनकी सांप्रदायिक सोच के खिलाफ हम इकट्ठा हुए हैं। एक जैसी सामाजिक सोच के कारण हम एक हैं। हम मिलकर बीजेपी व अन्य सांप्रदायिक ताकतों का डटकर मुकाबला करेंगे।'
सोनिया ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी किसानों की जमीन छीनकर अपने चंद दोस्तों को देना चाहते हैं। केंद्र की गलत आर्थिक नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था डगमगा रही है, महंगाई बढ़ रही है, रुपये की कीमत गिर रही है।
स्मार्ट सिटी नहीं, स्मार्ट गांव चाहिए
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने केंद्र सरकार की 'स्मार्ट सिटी' योजना पर तंज कसते कहा कि देश को स्मार्ट सिटी नहीं, स्मार्ट गांव चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी ने जो सभी लोगों को 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया था, आज उस रकम का सभी लोग इंतजार कर रहे हैं।
लालू ने जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी नहीं धर्म आधारित रिपोर्ट जारी किए जाने को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। अपने खास अंदाज में उन्होंने कहा, 'बिहार गरीब है, परंतु बेवकूफ नहीं है। बिहार उड़त चिड़िया के हल्दी लगावे ला।'
पूर्व रेलमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री यदुवंशियों को लालू से अलग करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं है कि लालू को यादव नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा, 'यादवों को जब कोई भैंस नहीं पटक सकी तो ये नरेंदर मोदी क्या पटक देगा?'
बीजेपी नेताओं द्वारा 'जंगलराज पार्ट-टू' कहे जाने पर लालू ने कहा कि दो पिछड़े वर्ग के बेटे एक हो गए तो इन्हें अब जंगलराज पार्ट-दो नजर आने लगा, मगर ये 'जंगलराज' नहीं 'मंडलराज' होगा।
प्याज-दाल महंगे हो गए, क्या यही अच्छे दिन हैं
महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर राजनीतिक हमला बोलते हुए लालू ने कहा कि सोना और चांदी सस्ती हो गई, लेकिन प्याज और दाल महंगी हो गई। गरीब के थाली से अनाज गायब हो गया। क्या यही है अच्छे दिन?
रैली को संबोधित करने से पूर्व लालू ने एक ट्वीट में कहा, 'गांधी मैदान में जुटे लोगों का उत्साह देखकर बीजेपी को दिल का दौरा पड़ गया है। इस चुनाव में दिल्ली से भी बुरी गत होगी बीजेपी की। इनका अहंकार चूर कर देंगे।'
उन्होंने आगे कहा, 'बीजेपी की वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई से जनता आक्रोश में है। बिहारी जनमानस बीजेपी को खदेड़ने और पटकने का मन बना चुका है।'
पीएम मोदी के पैकेज को भी जुमला ही समझें
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मोदी ने जम्मू एवं कश्मीर के लिए भी विशेष पैकेज की घोषणा की थी, मगर वहां अभी तक पैकेज नहीं पहुंचा है। उनके पैकेज को भी जुमला ही समझिए।
रैली में राबड़ी देवी, शिवपाल सिंह यादव व अन्य वक्ताओं के निशाने पर भी प्रधानमंत्री ही रहे।
रैली को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, जनता दल युनाइटेड के अध्यक्ष शरद यादव, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद व राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता शिवपाल सिंह यादव व अन्य नेताओं ने संबोधित किया।
केंद्र को भूमि अधिग्रहण पर झुकना पड़ा, यह देश के लोगों की जीत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 45 मिनट के अपने संबोधन में कहा कि भूमि अधिग्रहण विधेयक पर देशभर में विरोध के कारण केंद्र सरकार को झुकना पड़ा, यह देश के लोगों की जीत है। उन्होंने कहा, 'यह जन सैलाब बता रहा है कि यदि कोई बिहारवासियों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाएगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'
नीतीश ने कहा कि केंद्र में सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री को 14 महीने तक बिहार की याद नहीं आई, लेकिन चुनाव करीब आते ही उन्हें बार-बार बिहार की याद आने लगी है। पहले वाले प्रधानमंत्री कम बालते थे। कम बोलना उनकी आदत थी और मौजूदा प्रधानमंत्री सिर्फ बोलते हैं, किसी की सुनते नहीं।
बीजेपी शासित राज्यों में ज्यादा अपराध
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री को बिहार में 'जंगलराज' नजर आता है, लेकिन कोई बता दे कि बिहार में जंगलराज कहां है, यहां कानून का राज है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि अपराध के मामले में बिहार देश में 26वें स्थान पर है।
उन्होंने कहा, 'दिल्ली में पुलिस केंद्र सरकार के अधीन है। नरेंद्र मोदी की नाक के नीचे सबसे ज्यादा अपराध हो रहा है। बीजेपी शासित हरियाणा, व्यापमं वाले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व गुजरात में बिहार से ज्यादा अपराध हो रहा है। उन राज्यों में क्या जंगलराज नहीं, मंगलराज है?'
प्रधानमंत्री मोदी के 'डीएनए' वाले बयान की चर्चा करते हुए नीतीश ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने मेरे डीएनए को गड़बड़ कहा, मैं बिहार का हूं। मेरा डीएनए वही है, जो हर बिहारवासी का है। कल (सोमवार) से बिहार के लोग अपना डीएनए सैंपल प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजेंगे। उन्होंने बिहार के स्वाभिमान को ललकारा है।'
हमारे रग-रग में स्वाभिमान
मुख्यमंत्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री मुझे अहंकारी कहते हैं, लेकिन हमारे रग-रग में स्वाभिमान है, जिससे हम समझौता नहीं कर सकते। मैं स्वतंत्रता सेनानी का बेटा हूं, जिन लोगों के पुरखों का देश की आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं, वे हमारे डीएनए की बात करते हैं।'
बिहार के लिए विशेष पैकेज की घोषणा को उन्होंने 'रीपैकेजिंग' करार देते हुए कहा कि इसमें से 110 करोड़ रुपये तो पहले से मंजूर थे, प्रधानमंत्री ने इसकी घोषणा जिस अंदाज में की, वह बेहद आपत्तिजनक थी। लग रहा था जैसे वह बिहार की बोली लगा रहे हों।
झूठ की खेती में माहिर बीजेपी
वहीं, शरद यादव ने कहा कि भाजपा झूठ की खेती में माहिर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन यह वादा भी जुमला साबित हो गया। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव एक राज्य का नहीं, पूरे देश का है। इस चुनाव में बिहार के लोगों को देश के 125 करोड़ लोगों के लिए वोट डालना है।
शरद ने बीजेपी द्वारा बिहार में चल रहे शासन को 'जंगलराज' कहे जाने पर कहा कि बाबरी मस्जिद जब तोड़ी गई और उसके बाद जो कत्लेआम हुआ, वास्तव में वही 'जंगलराज' था।
56 इंच का सीना दिखाकर झूठ बोला
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, 'लोकसभा चुनाव के दौरान 56 इंच का सीना दिखाकर जो वादे किए गए, वे सब खोखले साबित हो गए।.. मैं बिहार के स्वाभिमान की लड़ाई को और धार देने के लिए बिहार आई हूं।'
उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी सत्ता में आने से पहले पाकिस्तान को चुनौती देते थे, लेकिन उनके सत्ता में आने के बाद से पाकिस्तान लगातार आंख दिखा रहा है और वह कुछ नहीं कर पा रहे हैं।'
सोनिया ने कहा, 'आपको सोचना पड़ेगा कि जिन्होंने अपना 56 इंच का सीना दिखाकर देश की जनता से झूठा वादा किया, क्या आप उस पर विश्वास करेंगे?'
उन्होंने महागठबंधन की चर्चा करते हुए कहा, 'बीजेपी के झूठे वादे और उनकी सांप्रदायिक सोच के खिलाफ हम इकट्ठा हुए हैं। एक जैसी सामाजिक सोच के कारण हम एक हैं। हम मिलकर बीजेपी व अन्य सांप्रदायिक ताकतों का डटकर मुकाबला करेंगे।'
सोनिया ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी किसानों की जमीन छीनकर अपने चंद दोस्तों को देना चाहते हैं। केंद्र की गलत आर्थिक नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था डगमगा रही है, महंगाई बढ़ रही है, रुपये की कीमत गिर रही है।
स्मार्ट सिटी नहीं, स्मार्ट गांव चाहिए
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने केंद्र सरकार की 'स्मार्ट सिटी' योजना पर तंज कसते कहा कि देश को स्मार्ट सिटी नहीं, स्मार्ट गांव चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी ने जो सभी लोगों को 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया था, आज उस रकम का सभी लोग इंतजार कर रहे हैं।
लालू ने जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी नहीं धर्म आधारित रिपोर्ट जारी किए जाने को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। अपने खास अंदाज में उन्होंने कहा, 'बिहार गरीब है, परंतु बेवकूफ नहीं है। बिहार उड़त चिड़िया के हल्दी लगावे ला।'
पूर्व रेलमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री यदुवंशियों को लालू से अलग करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं है कि लालू को यादव नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा, 'यादवों को जब कोई भैंस नहीं पटक सकी तो ये नरेंदर मोदी क्या पटक देगा?'
बीजेपी नेताओं द्वारा 'जंगलराज पार्ट-टू' कहे जाने पर लालू ने कहा कि दो पिछड़े वर्ग के बेटे एक हो गए तो इन्हें अब जंगलराज पार्ट-दो नजर आने लगा, मगर ये 'जंगलराज' नहीं 'मंडलराज' होगा।
प्याज-दाल महंगे हो गए, क्या यही अच्छे दिन हैं
महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर राजनीतिक हमला बोलते हुए लालू ने कहा कि सोना और चांदी सस्ती हो गई, लेकिन प्याज और दाल महंगी हो गई। गरीब के थाली से अनाज गायब हो गया। क्या यही है अच्छे दिन?
रैली को संबोधित करने से पूर्व लालू ने एक ट्वीट में कहा, 'गांधी मैदान में जुटे लोगों का उत्साह देखकर बीजेपी को दिल का दौरा पड़ गया है। इस चुनाव में दिल्ली से भी बुरी गत होगी बीजेपी की। इनका अहंकार चूर कर देंगे।'
उन्होंने आगे कहा, 'बीजेपी की वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई से जनता आक्रोश में है। बिहारी जनमानस बीजेपी को खदेड़ने और पटकने का मन बना चुका है।'
पीएम मोदी के पैकेज को भी जुमला ही समझें
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मोदी ने जम्मू एवं कश्मीर के लिए भी विशेष पैकेज की घोषणा की थी, मगर वहां अभी तक पैकेज नहीं पहुंचा है। उनके पैकेज को भी जुमला ही समझिए।
रैली में राबड़ी देवी, शिवपाल सिंह यादव व अन्य वक्ताओं के निशाने पर भी प्रधानमंत्री ही रहे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार, विधानसभा चुनाव, महागठबंधन, गांधी मैदान, स्वाभिमान रैली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Sonia Gandhi, Nitish Kumar, Lalu Yadav, Gandhi Maidan, Swabhimaan Rally, Narendra Modi