विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2016

अगस्त के बाद सोनिया का पहला सार्वजनिक कार्यक्रम, श्रीलंका के पीएम से मिलेंगी

अगस्त के बाद सोनिया का पहला सार्वजनिक कार्यक्रम, श्रीलंका के पीएम से मिलेंगी
सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी यहां यात्रा पर आए श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से आज मुलाकात करेंगी. सोनिया के बीमार पड़ने के दो महीने बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक मुलाकात होगी.

68 वर्षीय सोनिया गांधी वाराणसी में अपने रोडशो के दौरान 2 अगस्त को अचानक बीमार हो गई थीं. उन्हें वाराणसी से दिल्ली लाकर आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इसके बाद उन्हें श्री गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका कंधे में लगी चोट के लिए भी उपचार किया गया था.

कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि सोनिया पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा के साथ विक्रमसिंघे से मुलाकात करेंगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, रानिल विक्रमसिंघे, श्रीलंका के प्रधानमंत्री, Sonia Gandhi, Sri Lana Prime Minister
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com