यह ख़बर 03 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

प्रशंसकों के साथ जीत के जश्न में शामिल हुईं सोनिया

खास बातें

  • भारतीय टीम के विश्व विजेता बनने पर सोनिया गांधी दिल्ली की सड़कों पर निकलीं और सैकड़ों उत्साही प्रशंसकों के साथ जीत के जश्न में शामिल हुईं।
New Delhi:

भारतीय क्रिकेट टीम के 28 साल के अंतराल के बाद फिर विश्व विजेता बनने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शनिवार को दिल्ली की सड़कों पर निकलीं और सैकड़ों उत्साही प्रशंसकों के साथ जीत के जश्न में शामिल हुईं। व्यस्त आईटीओ चौराहे के पास बहादुरशाह जफर मार्ग पर रात करीब ग्यारह बजे जैसे ही सोनिया गांधी की गाड़ी पहुंची, वहां उपस्थित लोगों ने हाथ हिला कर उनका अभिवादन किया और तिरंगा लहराया। सोनिया ने प्रशंसकों से हाथ मिलाया। वहां उपस्थित लोगों ने जोरदार ढंग से सोनिया गांधी के साथ जीत का जश्न मनाया। सोनिया ने प्रशंसकों से कहा कि भारतीय टीम ने विश्व कप जीत कर वास्तव में हमें गौरवान्वित किया है। प्रशंसकों ने इंडिया इंडिया.. और वंदे मातरम का जयघोष किया। विशेष सुरक्षा बल की सुरक्षा में यहां आई सोनिया गांधी करीब 20 मिनट आईटीओ पर रूकी और उसके बाद दिल्ली गेट की ओर रवाना हो गई। दिल्ली के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक आईटीओ पर जबर्दस्त जाम लग गया। इस समाचार को सुनने के बाद कई क्षेत्रों से लोग आईटीओ की ओर आ गए जिसके कारण जाम की स्थिति और भी गंभीर हो गई।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com