विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2012

सोनिया गांधी अपनी नियमित जांच के लिए विदेश रवाना

नई दिल्ली:
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपनी नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए दोपहर बाद विदेश रवाना हुई।
 
कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने बताया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष अपने नियमित जांच के लिए विदेश गई हैं। वह एक हफ्ते के बाद वापस आएंगी।’

द्विवेदी ने कहा, ‘आपको याद होगा कि इस साल फरवरी में सोनिया गांधी अपने इलाज के छह महीने बाद डाक्टरों की राय के मुताबिक नियमित जांच के लिए विदेश गई थीं।’

पिछले साल अज्ञात बीमारी के सिलसिले में विदेश में सोनिया गांधी की शल्य चिकित्सा हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, Sonia Gandhi, सोनिया गांधी जांच, Sonia Chekup, Congress, कांग्रेस