
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें इस भयावह त्रासदी से बड़ा दुख हुआ है
उन्होंने कहा कि बच्चे प्रशासन की लापरवाही का शिकार बने हैं
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार त्रासदी के लिए जिम्मेदार है
यह भी पढ़ें : गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में 30 बच्चों की मौत, अस्पताल में ऑक्सीज़न की कमी का आरोप
प्रदेश सरकार पर लगाया आरोप
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने ट्वीट किया, बहुत दुख हुआ. मेरी संवेदना ऐसे बच्चों के परिवारों के साथ है. भाजपा सरकार जिम्मेदार है और उसे लापरवाही करने वालों को दंडित करना चाहिए, जिनकी वजह से यह त्रासदी हुई. उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में पिछले दो दिनों में कम से कम 30 बच्चों की मौत हो गई है.
VIDEO: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 30 बच्चों की मौत
विपक्षी दलों की तीखी प्रतिक्रिया
वैसे इन मौतों का कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि गोरखपुर के एसपी के मुताबिक 21 बच्चों की मौत तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी के चलते हुई. इस घटना पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा मांगा है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं