अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा के दिल्ली आवास (Delhi Home) से फरवरी में 2.4 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण चोरी होने कि खबर सामने आई है. पुलिस को दिये गये बयान में कहा गया है कि लूट 11 फरवरी को हुई थी और अपराध के लगभग दो सप्ताह बाद 23 फरवरी को पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई थी. उन्होंने बताया कि तत्काल प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. ये खबर सामने तब आई जब आनंद आहूजा की दादी सरला आहूजा ने तुगलक रोड थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि सोनम कपूर के दादी सास के घर करीब 35 नौकर चाकर काम करते हैं और अब सभी से पुलिस जांच कर सकती है. पुलिस ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी.
सोनम कपूर और आनंद आहूजा के दिल्ली वाले घर में ये घटना फरवरी में हुई. दिल्ली में सोनम कपूर की 86 वर्षीय दादी सास सरला आहूजा, उनके ससुर हरीश आहूजा और प्रिया आहूजा रहते हैं. सरला आहूजा के मैनेजर रितेश गौरा ने इस मामले की शिकायत 23 फरवरी को दिल्ली के तुगलक रोड थाने में दर्ज करवाई. शिकायत के मुताबिक, उनके घर की अलमारी से 2.4 करोड़ के गहने और एक लाख रुपये की नकदी चोरी हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं