विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2014

मैंने किसी गवाह को प्रभावित नहीं किया : सोमनाथ भारती

नई दिल्ली:

दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के कानून मंत्री सोमनाथ भारती एक विवाद में घिरते दिख रहे हैं। एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक वकील के तौर पर उन्हें पटियाला हाउस अदालत की फटकार सुननी पड़ी थी। एक स्टिंग ऑपरेशन में यह बात सामने आई थी कि पटियाला हाउस के एक केस में सोमनाथ भारती ने एक गवाह को प्रभावित करने की कोशिश की थी।

हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमनाथ भारती का बचाव किया है। केजरीवाल ने कहा कि सोमनाथ भारती ने कभी किसी गवाह को प्रभावित नहीं किया।

इस मामले पर सोमनाथ भारती ने भी सफाई दी है। सोमनाथ भारती ने कहा है कि उन पर लगे आरोप गलत हैं। उन्होंने कहा कि हमने एक ऑडियो सीडी बनाई है, जिसके ट्रांसक्रिप्ट को देखकर कोई भी समझ सकता है कि गवाह झूठ बोल रहा है।

सोमनाथ भारती ने कहा कि गवाह से हुई बातचीत का ट्रांसक्रिप्ट जल्द जारी किया जाएगा। सोमनाथ भारती ने दावा किया कि 116 करोड़ के बैंक घोटाले में सिर्फ एक आदमी को बलि का बकरा बनाने की कोशिश की जा रही थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com