विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2014

मीडिया पर भड़के सोमनाथ भारती, रिपोर्टरों से कहा, 'मोदी से कितने पैसे मिले हैं?'

नई दिल्ली:

दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन इलाके में पिछले दिनों आधी रात को छापे मारने को लेकर विवादों में फंसे दिल्ली के कानून मंत्री अपना आपा खो बैठे और मीडिया पर आरोप लगाया कि उसे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से पैसे मिलते हैं।

दिल्ली महिला आयोग और सोमनाथ के वकीलों के बीच शुक्रवार को हुई कहासुनी को लेकर जब रिपोर्टरों ने उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही, तो सोमनाथ भारती बिफर पड़े और बोले, "आपको मोदी से कितने पैसे मिले हैं?"

हालांकि बयान देने के बाद सोमनाथ भारती ने इस मामले में सफाई दी है और कहा है कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है, फिर भी अगर किसी को दुख पहुंचा है, तो वह माफी मांगते हैं।

सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी अपने मंत्री  के इस बयान से काफी नाराज है और उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है।
इससे पहले भी उनके बयान और काम पार्टी के लिए सिरदर्द साबित हो चुके हैं, लेकिन सोमनाथ भारती अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे। शनिवार सुबह जब मीडिया उनसे सवाल पूछ रहा था, तो सोमनाथ भारती एक बार फिर शालीनता की दहलीज लांघते दिखे।

सोमनाथ भारती के मीडिया पर दिए इस आपत्तिजनक बयान पर अब कड़ी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ये अनगाइडेड मिसाइल है...अब मीडिया पर आरोप लगा रहे हैं कि मोदी जी ने पैसे दिए हैं, तो क्या अब तक जो मीडिया दिखा रही थी, उसके लिए वह मीडिया को पैसे दे रहे थे... वहीं दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि 'आप' के नेता बौखला गए हैं।

कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि यह बहुत अपरिपक्व बयान है और यह जनतंत्र के लिए शुभ लक्षण नहीं है। वहीं जेडीयू का कहना है कि आम आदमी पार्टी पाटर्ी में अनुभव की कमी साफ तौर पर दिख रही है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह ने सोमनाथ भारती के बारे में कहा, जो गणतंत्र को नहीं मानता, महिला आयोग को नहीं मानता, वह किसे मानेगा...

पत्रकारों पर भड़कने से पहले भारती ने दिल्ली महिला आयोग की भी आलोचना की और कहा कि वह उनका मानहानि कर रहा है और आयोग को कोर्ट में घसीटने की बात कही। उन्होंने कहा, महिला आयोग राजनीतिक है... बरखा सिंह (दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष) कांग्रेस की सदस्य हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमनाथ भारती, दिल्ली कानून मंत्री, सोमनाथ भारती का छापा, युगांडा की महिलाओं पर छापा, दिल्ली महिला आयोग, Somnath Bharti, Delhi Law Minister, Aam Aadmi Party, Delhi Commission For Women
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com