
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को लोकपाल विधेयक का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र में मजबूत लोकपाल बनने की तैयारी में है। उन्होंने इशारों-इशारों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को आजादी के 60 वर्ष बाद सरदार वल्लभभाई पटेल की याद आई है।
पटना में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को कभी राम तो कभी पटेल याद आते हैं। ऐसे लोगों को देश के समस्या का निदान याद नहीं आता है।
नीतीश ने कहा कि इस बात पर बहस होनी चाहिए कि देश की गरीबी दूर करने के लिए कौन-सी सामाजिक एवं आर्थिक नीति होगी। विदेशी नीति कैसी होगी और पड़ोसियों के साथ संबंध कैसे होंगे।
उन्होंने कहा कि देश की एकता जरूरी है, लेकिन देश की एक बहुत बड़ी आबादी को अलग रखकर देश को एक नहीं रखा जा सकता। धर्म और मजहब के आधार पर भावना जगाकर देश को एक नहीं रखा जा सकता। उन्होंने कहा कि बिहार में मजबूत लोकायुक्त कानून बनाया गया है।
कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी को अधिकार है कि वह किसी को भी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए या नहीं बनाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं