विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2016

गोवा में रुकने के लिए जानबूझकर छोटे-मोटे मामलों में गिरफ्तार हो रहे हैं कुछ विदेशी : CM पारसेकर

गोवा में रुकने के लिए जानबूझकर छोटे-मोटे मामलों में गिरफ्तार हो रहे हैं कुछ विदेशी : CM पारसेकर
गोवा का सीएम पारसेकर की फाइल फोटो
पणजी: मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने कहा है कि कुछ विदेशी गोवा में रुकने के लिए जानबूझकर नशीले पदार्थ मामलों के तहत गिरफ्तार हो रहे हैं.

पारसेकर ने बीजेपी विधायक, ग्लेन टिक्लो द्वारा विधानसभा में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मुझे शक है कि कुछ विदेशी जो गोवा में रुकना चाहते हैं, नशीले पदार्थ से जुड़े छोटे मामलों के तहत जानबूझकर गिरफ्तार होते हैं. जब वे जमानत पर बाहर आते हैं और मामले की सुनवाई होती है तो इसके निपटारे तक उन्हें राज्य में रुकने की इजाजत दी जाती है.'

उन्होंने कहा कि जब किसी आरोपी को नशीले पदार्थ मामलों के तहत गिरफ्तार किया जाता है और वह जमानत पर बाहर आता है तो फिर पुलिस को आरोप पत्र दाखिल करने में समय लगता है, क्योंकि मामले में बरामद किए गए पदार्थ की फॉरेंसिक जांच की जरूरत होती है.

पारसेकर ने स्वीकर किया कि गोवा के पास इसका अपना फॉरेंसिक लैब नहीं है, जिसकी वजह से रिपोर्ट आने में समय लगता है. उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह के विदेशियों के लिए केंद्र स्थापित करने की प्रक्रिया में है, ताकि मामले की सुनवाई खत्म होने तक उन्हें राज्य मे स्वतंत्र रूप से घूमने की इजाजत देने के बजाय इस केंद्र में रखा जाए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोवा, लक्ष्मीकांत पारसेकर, ड्रग्स, विदेशी सैलानी, Goa, Laxmikant Parsekar, Drugs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com