
फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कल भी नौशेरा सेक्टर में एक जवान शहीद हुआ
छह नवंबर को भी पाक ने की भारी गोलाबारी
एलओसी पर 100 से भी अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन
इससे पहले मंगलवार को राज्य के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हो गया. पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर स्थित भारतीय चौकियों पर निशाना साधते हुए अंधाधुंध गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे.
भारतीय सैनिकों ने भी इसके बाद जवाबी कार्रवाई की. सेना की इस कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियों को भारी नुकसान पहुंचा.
पाकिस्तानी सेना ने 6 नवंबर को भी पुंछ सेक्टर और नियंत्रण रेखा के कृष्ण घाटी के जरिए घुसपैठ की दो कोशिशों को अंजाम देने के लिए गोलीबारी की थी. इसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए थे और पांच अन्य घायल हो गए थे. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम उल्लंघन की लगभग 100 घटनाएं हो चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू-कश्मीर, माछिल सेक्टर, सोपोर, जवान शहीद, पाकिस्तान की गोलाबारी, Jammu-Kashmir, Macchil Sector, Sopore, Soldier Killed, Pakistan Firing, संघर्ष विराम उल्लंघन, Ceasefire Violation