विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2015

स्मृति ईरानी का शरद यादव पर प्रहार, बोलीं- कल्पना करें अगर वह संविधान बनाते तो क्या होता

स्मृति ईरानी का शरद यादव पर प्रहार, बोलीं- कल्पना करें अगर वह संविधान बनाते तो क्या होता
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: वरिष्ठ जदयू नेता शरद यादव पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कल्पना कीजिए अगर ऐसे नेता संविधान की मसौदा समिति में शामिल होते तो महिलाओं की स्थिति क्या होती। शरद यादव की एक टिप्पणी का संदर्भ लेते हुए स्मृति ने कहा आज शरदजी जैसे बहुत वरिष्ठ सांसद ने एक बार फिर मुझे कहा कि बैठ जाओ, बैठ जाओ। कल्पना कीजिए कि इस तरह के नेता मसौदा समिति में अगर होते।  

राज्यसभा में संविधान के प्रति प्रतिबद्धता विषय पर चर्चा में भाग लेते हुए मंत्री ने कहा कि भारत की नारी होने के नाते वह इस बात की प्रशंसा करती हैं कि दुनिया के कई देशों में महिलाओं को जहां मतदान के अपने अधिकारों को हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा वहीं भारत में उन्हें यह अधिकार संविधान ने दिया। स्मृति ने कहा कि लेकिन कल्पना कीजिए, जैसा कि आज सदन के नेता ने कहा कि जब इसका मसौदा बनाया जा रहा था तब इतने वरिष्ठ सांसद मेरक जैसी किसी महिला पर किस तरह की पाबंदी लगाते।

क्या मुझसे कहा जाता कि आपका रंग सांवला है, इसलिए आपको मतदान का अधिकार नहीं है? क्या मुझे कहा जाता कि आपके बाल छोटे हैं तो आपको मतदान का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे दिखाई दे रहा है कि मेरी बात से कुछ लोग परेशान हैं, लेकिन आज इस सदन में गिनाई गईं सामाजिक हकीकतों से अलग हमें इस सचाई को भी मानना होगा कि इस तरह की वास्तविकता के शिकार लोग केवल इस सदन के बाहर नहीं हैं, बल्कि हमने इसी सदन में भी यह देखा है।

स्मृति ने कहा कि सितंबर, 1949 में बी आर अंबेडकर ने संस्कृत को भारतीय संघ की आधिकारिक भाषा बनाने की वकालत की थी और उनका समर्थन करने वालों में नजीरूद्दीन अहमद नाम के एक सज्जन समेत कुछ लोग थे। मंत्री ने कहा कि एक संवाददाता ने बाबासाहब से पूछा, ‘संस्कृत क्यों?’ तो उन्होंने जवाब दिया था कि संस्कृत में क्या कमी है। उन्होंने कहा कि विडंबना है कि साढ़े छह दशक बाद मुझसे आज भी यह सवाल पूछा जाता है और मेरा ऐसा ही जवाब होता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शरद यादव, संविधान, स्मृति ईरानी, Sharad Yadav, Constitution, Smriti Irani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com