विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2011

किश्तवाड़ से ई-मेल भेजने वाले संदिग्ध का स्केच तैयार

जम्मू: पांच लोगों को पूछताछ के लिए उठाने के एक दिन बाद पुलिस ने किश्तवाड़ जिले से ई-मेल भेजने वाले संदिग्ध का स्केच तैयार कर लिया है और उसे तलाश करने में जुट गई है। साइबर कैफे के मालिक सहित हिरासत में लिए गए लोगों द्वारा उपलब्ध ब्यौरे के मुताबिक मेल भेजने वाला 17-18 साल का एक लड़का है और पुलिस को उम्मीद है कि संदिग्ध का वह जल्द ही पता लगा लेगी। पुलिस महानिदेशक कुलदीप खोडा ने कहा, हमें उम्मीद है कि संदिग्ध का जल्द पता लगा लेंगे। पुलिस ने कहा कि साइबर कैफे के मालिक मसूद अजीज सहित हिरासत में लिए गए पांच लोगों द्वारा उपलब्ध कराए गए ब्यौरे के आधार पर संदिग्ध का स्केच तैयार किया गया है। किश्तवाड़-डोडा-रामबन रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनीष सिन्हा के नेतृत्व में हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के आधार पर स्केच तैयार किया गया है। स्केच संभवत: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा जारी किया जाएगा, जिसे दिल्ली विस्फोट की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। जांचकर्ताओं ने किश्तवाड़ के एक साइबर कैफे से भेजे गए हूजी के ई-मेल का पता लगाया था, जिसमें उसने दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर विस्फोट की जिम्मेदारी लेने का दावा किया था। कैफे मालिक के अलावा हिरासत में लिए गए अन्य लोगों की पहचान दुकान मालिक के भाई माजिद और उनके नौकर अश्वनी के अलावा इमरान और आशिक हुसैन के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि जब एक कंप्यूटर से ई-मेल भेजा जा रहा था, तो इमरान और आशिक बगल के दो अन्य केबिन में कंप्यूटर टर्मिनल का इस्तेमाल कर रहे थे। एनआईए और हैदराबाद से आए विशेषज्ञ दिल्ली विस्फोट के सिलसिले में ई-मेल लिंक की जांच के लिए किश्तवाड़ आए हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली हाईकोर्ट धमाका, दिल्ली हाईकोर्ट ब्लास्ट, हूजी, किश्तवाड़, ईमेल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com