कर्नाटक में एक नौका के डूब जाने से आठ लोगों की डूबकर मौत हो गयी और अन्य लापता हैं. करवाड़ में डूबी इस नौका में करीब 26 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें से 17 को बचाया गया. भारतीय नौसेना ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, अरब सागर में कुरुम्गद द्वीप पर एक वार्षिक मेले का आयोजन हुआ था, वहीं नरसिंह स्वामी का मंदिर स्थित है. पुलिस ने पहले बताया था, ‘‘मेले में हिस्सा लेने के लिये करीब 1,000 लोग गये थे. तट की ओर लौटते समय यह नौका डूब गयी.'' नौसेना ने एक ट्वीट में कहा कि इस नाव में 26 लोग सवार थे.
#UPDATE: Indian Navy corrects its death toll in boat capsize incident of Karwar, Karnataka. Of the 26 persons reported on the boat, 17 people have been rescued, 8 bodies have been recovered & search is on for the one person still missing. pic.twitter.com/bspHIkJjEA
— ANI (@ANI) January 21, 2019
इस घटना के बारे में जानकारी मिलने पर नौसेना और भारतीय तट रक्षक ने बचाव अभियान शुरू किया. नौसेना ने बताया कि नाव पर सवार 26 लोगों में से 17 को इस क्षेत्र में चलनेवाले अन्य सिविल नाव ने बचाया. नौसेना और तट रक्षक ने आठ शव बरामद किए जबकि लापता चल रहे एक व्यक्ति की तलाश की जा रही है.
नौसेना ने बताया कि इसमें तलाश एवं बचाव के लिए एक डोर्नियार विमान को लगाया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं