विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2013

बेंगलुरु में लॉ की छात्रा के साथ गैंगरेप में छह को उम्रकैद

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लॉ स्कूल में पिछले साल अक्टूबर में इस छात्रा के साथ आठ लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था। घटना के एक हफ्ते के अंदर आठ में से सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि आठवां शख्स अब भी फरार है।
बेंगलुरु: बेंगलुरु के लॉ स्कूल रेप केस में 21-वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में कोर्ट ने छह दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

कोर्ट ने कहा है कि ये सभी गुनहगार ताउम्र सलाखों के पीछे रहेंगे। लॉ स्कूल में पिछले साल अक्टूबर में इस छात्रा के साथ आठ लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था। घटना के एक हफ्ते के अंदर आठ में से सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि आठवां शख्स अब भी फरार है।

गिरफ्तार लोगों में से एक को नाबालिग पाया गया और उसके खिलाफ जुवेनाइल बोर्ड में केस चल रहा है। लॉ की सेकंड ईयर की छात्रा देर रात अपने पुरुष मित्र के साथ जा रही थी, जब नशे में धुत आठ लोगों ने उन पर हमला कर दिया और लड़की के साथ गैंगरेप किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेंगलुरु गैंगरेप, लॉ छात्रा से गैंगरेप, बलात्कार के दोषी, रेपिस्ट को उम्रकैद, Bangalore Gang-rape, Bangalore Law Student Rape, National Law School Of India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com