विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2016

दिल्ली सरकार के ऑड-ईवन फॉर्मूले पर केंद्र ने कहा, केवल एक चीज से प्रदूषण नहीं घट सकता

दिल्ली सरकार के ऑड-ईवन फॉर्मूले पर केंद्र ने कहा, केवल एक चीज से प्रदूषण नहीं घट सकता
फाइल फोटो
नई दिल्ली: आगामी 15 अप्रैल से दिल्ली में फिर से वाहनों को चलाने की ऑड-ईवन योजना शुरू होने से पहले केंद्र सरकार ने मंगलवार को वायु प्रदूषण पर इसके असर के बारे में कहा कि कोई एक कारक या कार्रवाई राष्ट्रीय राजधानी में व्यापक तौर पर प्रदूषण के स्तर को कम नहीं कर सकते।

पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि हवा की गुणवत्ता में व्यापक सुधार के लिए एक समेकित प्रयास के बाद व्यापक कार्रवाइयों की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने इस साल 1 से 15 जनवरी तक दिल्ली सरकार द्वारा चलाई गई ऑड-ईवन योजना के प्रभाव का मूल्यांकन किया था।

जावड़ेकर ने कहा, सीपीसीबी के आकलन में सामने आया कि सघनता में कोई स्पष्ट प्रवृत्ति और व्यापक अंतर दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इस योजना की वजह से वायु प्रदूषण में कुछ कमी आ सकती है, लेकिन केवल एक तरीके से दिल्ली में हवा की गुणवत्ता को नहीं सुधारा जा सकता।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सम-विषम योजना, ऑड-ईवन फॉर्मूला, प्रदूषण, दिल्ली सरकार, प्रकाश जावड़ेकर, Odd-Even Formula, Pollution, Delhi Government, Prakash Javadekar