अभिजीत (फाइल फोटो)
मुंबई:
गायक अभिजीत फिर विवादों में हैं। ट्विटर पर एक महिला पत्रकार से कथित तौर पर भद्दी बातें कहना उन्हें भारी पड़ सकता है। मुंबई पुलिस ने मामले पर खुद संज्ञान लेते हुए कहा कि महिला पत्रकार की शिकायत पर वो कार्रवाई कर सकती है।
ट्विटर पर अभिजीत के कथित बेसुरे बोलों का सिलसिला शुरू हुआ चेन्नई में एक महिला इंजीनियर की हत्या से, जिसे अभिजीत ने लव जेहाद करार दिया। जवाब में कई प्रतिक्रियाएं आईं, महिला पत्रकार ने इसे सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने वाला करार दिया, साथ ही अभिजीत के संगीत के सफर पर भी टिप्पणी की। जिसका जवाब अभिजीत को भारी पड़ सकता है।
सांप्रदायिक दंगे भड़काने का आरोप
अभिजीत ने अपने पोस्ट में लिखा था कि चेन्नई में हुई यह हत्या लव जिहाद का नतीजा है। इस पर पत्रकार चतुर्वेदी ने कहा कि कातिल का नाम रामकुमार है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। चतुर्वेदी ने अभिजीत पर सांप्रदायिक दंगे भड़काने का आरोप लगाया।
इस पर गायक ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जिसकी ट्विटर पर काफी आलोचना हुई और मुंबई पुलिस ने अभिजीत के खिलाफ कार्यवाही की बात कही।
एनडीटीवी से बातचीत में स्वाति ने कहा कि जब उन्होंने इस मामले की जानकारी मुंबई पुलिस को दी तो काफी सक्रियता दिखाते हुए उन्होंने मामले में कार्रवाई करने की बात कही। मामले पर मुंबई पुलिस ने कैमरे पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन ट्विटर पर भरोसा दिलाया है कि लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी। वैसे अभिजीत को अपने ट्वीट्स से कोई मलाल नहीं है, वो अपने बोल के बचाव में खड़े हैं। इससे पहले मुंबई पुलिस ने यह ट्वीट भी किया था -
कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी हों, गायिका सोना मोहापात्रा या फिर पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी, सोशल मीडिया पर महिलाओं को निशाना बनाने में कुछ लोगों को महारथ हासिल है। ऐसे में प्रशासन ट्वीट पर ही सिर्फ कार्रवाई का भरोसा दे, क्या ये काफी है।
ट्विटर पर अभिजीत के कथित बेसुरे बोलों का सिलसिला शुरू हुआ चेन्नई में एक महिला इंजीनियर की हत्या से, जिसे अभिजीत ने लव जेहाद करार दिया। जवाब में कई प्रतिक्रियाएं आईं, महिला पत्रकार ने इसे सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने वाला करार दिया, साथ ही अभिजीत के संगीत के सफर पर भी टिप्पणी की। जिसका जवाब अभिजीत को भारी पड़ सकता है।
सांप्रदायिक दंगे भड़काने का आरोप
अभिजीत ने अपने पोस्ट में लिखा था कि चेन्नई में हुई यह हत्या लव जिहाद का नतीजा है। इस पर पत्रकार चतुर्वेदी ने कहा कि कातिल का नाम रामकुमार है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। चतुर्वेदी ने अभिजीत पर सांप्रदायिक दंगे भड़काने का आरोप लगाया।
Pure filth @MumbaiPolice he's trying to forment communal riots & abuse rather obvious. Why no action? https://t.co/GqmEM0kwgd
— swati chaturvedi (@bainjal) July 2, 2016
इस पर गायक ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जिसकी ट्विटर पर काफी आलोचना हुई और मुंबई पुलिस ने अभिजीत के खिलाफ कार्यवाही की बात कही।
@abhijeetsinger @bainjal you come across as a petty irrelevant little man who relies on hate and nativism to reclaim his career
— B Frank (@thethriftygene) July 2, 2016
एनडीटीवी से बातचीत में स्वाति ने कहा कि जब उन्होंने इस मामले की जानकारी मुंबई पुलिस को दी तो काफी सक्रियता दिखाते हुए उन्होंने मामले में कार्रवाई करने की बात कही। मामले पर मुंबई पुलिस ने कैमरे पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन ट्विटर पर भरोसा दिलाया है कि लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी। वैसे अभिजीत को अपने ट्वीट्स से कोई मलाल नहीं है, वो अपने बोल के बचाव में खड़े हैं। इससे पहले मुंबई पुलिस ने यह ट्वीट भी किया था -
@bainjal We have followed you. Please DM your contact details. Talking to you at length may help us understand the situation better.
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) July 2, 2016
कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी हों, गायिका सोना मोहापात्रा या फिर पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी, सोशल मीडिया पर महिलाओं को निशाना बनाने में कुछ लोगों को महारथ हासिल है। ऐसे में प्रशासन ट्वीट पर ही सिर्फ कार्रवाई का भरोसा दे, क्या ये काफी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अभिजीत का ट्वीट, स्वाति चतुर्वेदी, इंफोसिस कर्मचारी, Abhijeet Tweet, Infosys Employee Murder, Swati Chaturvedi, Rifat