विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2014

सिक्किम उपचुनाव : बतौर निर्दलीय उम्मीदवार मुख्यमंत्री के भाई अारएन चामलिंग विजयी

गंगटोक:

सिक्किम में रांगांग-यांगांग विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी आरएन चामलिंग अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सिक्किम डेमोक्रेटिक फंट (एसडीएफ) की कुमारी मंगार को 708 मतों के अंतर से हराकर विजयी रहे।

राज्य के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग के छोटे भाई आरएन चामलिंग इस सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार खड़े हुए थे। उन्हें 4,788 मत प्राप्त हुए जबकि सत्ताधारी एसडीएफ की कुमारी मंगार को 4080 मत मिले।

भाजपा के बिकाश बासनेत 351 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

कांग्रेस के बिष्णु प्रसाद अधिकारी 28 मतों के साथ आखिरी स्थान पर रहे। 46 से भी कम लोगों ने नोटा का प्रयोग किया।

मुख्यमंत्री ने नामची-सिंगिथांग अपने पास रखी थी और इसी कारण इस सीट (रांगांग-यांगांग सीट) पर उपचुनाव कराया गया। पिछले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ने दो सीटों से चुनाव लड़ा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिक्किम में रांगांग-यांगांग विधानसभा सीट, सिक्किम उपचुनाव 2014, आरएन चामलिंग, By Elections In Sikkim, RN Chamling