यह ख़बर 22 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

कश्मीर में इस्लामिक स्टेट के समर्थन के संकेत को लेकर खुफिया एजेंसियां चौकन्ना

सीरिया में आईएस सदस्यों की फाइल फोटो

श्रीनगर/ नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर में बीते दो महीनों के दौरान हुई तीन अलग-अलग रैलियों में दिखाई गई आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट के बैनर और झंडों के स्रोत का पता लगाने के लिए राज्य में गहन तलाशी अभियान छेड़ रखा है।

राज्य में विधानसभा करीब हैं। वहीं भारत-पाक वार्ता के रद्द होने और पाकिस्तान में आंतरिक अस्थिरता की वजह से सुरक्षा बलों को बेहद सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

गृहमंत्रा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया, 'इसके पीछे किसका हाथ है यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। हालांकि ये झंडे और बैनर जम्मू कश्मीर तक कैसे और कहां से पहुंचे, इसके लेकर हम चिंतित हैं।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि कट्टरपंथी सुन्नी जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट ने इराक और सीरिया के एक बड़े हिस्से पर नियंत्रण कर रखा है।