विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2014

कश्मीर में इस्लामिक स्टेट के समर्थन के संकेत को लेकर खुफिया एजेंसियां चौकन्ना

कश्मीर में इस्लामिक स्टेट के समर्थन के संकेत को लेकर खुफिया एजेंसियां चौकन्ना
सीरिया में आईएस सदस्यों की फाइल फोटो
श्रीनगर/ नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर में बीते दो महीनों के दौरान हुई तीन अलग-अलग रैलियों में दिखाई गई आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट के बैनर और झंडों के स्रोत का पता लगाने के लिए राज्य में गहन तलाशी अभियान छेड़ रखा है।

राज्य में विधानसभा करीब हैं। वहीं भारत-पाक वार्ता के रद्द होने और पाकिस्तान में आंतरिक अस्थिरता की वजह से सुरक्षा बलों को बेहद सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

गृहमंत्रा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया, 'इसके पीछे किसका हाथ है यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। हालांकि ये झंडे और बैनर जम्मू कश्मीर तक कैसे और कहां से पहुंचे, इसके लेकर हम चिंतित हैं।'

गौरतलब है कि कट्टरपंथी सुन्नी जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट ने इराक और सीरिया के एक बड़े हिस्से पर नियंत्रण कर रखा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, आईएसआईएस, आईएस, इस्लामिक स्टेट, खुफिया एजेंसी, Jammu Kashmir, ISIS, IS, Islamic State