विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2016

सिद्धू से हमारी बातचीत नहीं चल रही : कैप्‍टन अमरिंदर सिंह

सिद्धू से हमारी बातचीत नहीं चल रही : कैप्‍टन अमरिंदर सिंह
कैप्‍टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने रविवार को कहा कि भाजपा के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू से कांग्रेस की बातचीत नहीं हो रही और पार्टी का कोई भी सदस्य उनके संपर्क में नहीं है. हालांकि उन्होंने सिद्धू की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए कहा कि वह ''बिना किसी शर्त'' के पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

अमरिंदर ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पंजाब चुनाव अभियान के कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए रविवार सुबह अपने घर पर पंजाब कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करने के बाद आज यहां यह बात कही.

उन्होंने कहा, ''पूर्व में कांग्रेस में शामिल हुए दूसरे नेताओं की तरह सिद्धू भी बिना किसी शर्त के हमारा हिस्सा बन सकते हैं.'' पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''नवजोत सिंह सिद्धू सहित कोई भी बिना किसी शर्त के कांग्रेस में शामिल हो सकता है. अब तक ना तो कांग्रेस के किसी भी सदस्य ने सिद्धू से बात की है और ना ही सिद्धू ने कांग्रेस से संपर्क किया है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैप्‍टन अमरिंदर सिंह, पंजाब कांग्रेस, नवजोत सिंह सिद्धू, Captain Amarinder Singh, Punjab Congress, Navjot Singh Sidhu, Punjab Congres
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com