विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2011

सिब्बल ने कहा, 100% कट-ऑफ समझ से परे

New Delhi: दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी हो गई है। कॉलेजों ने अलग-अलग सब्जेक्ट्स की कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन कॉलेजों ने इस बार मार्क्स को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है। पहली बार ऐसा हुआ है कि कट ऑफ मार्क्स में 100 परसेंट का आंकड़ा भी नजर आ रहा है। श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने जनरल कैटेगरी में बीकॉम ऑनर्स की जो लिस्ट तैयार की है, उसमें कम से कम 96 फीसदी मार्क्स जरूरी हैं, लेकिन अधिकतम आंकड़ा 100 फीसदी तक जाता है। इस कॉलेज में 100 परसेंट कट ऑफ मार्क्स को मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने अटपटा बताया है। उन्होंने कहा कि उन अभिभावकों के बारे में सोचकर दुख हो रहा है, जिनके बच्चों ने जमकर मेहनत की और 97−98 परसेंट नंबर हासिल किए। सिब्बल ने कहा कि 100 परसेंट कट ऑफ समझ से परे है। एनडीटीवी से बातचीत में सिब्बल ने यह भी कहा कि वह वाइस चांसलर और कॉलेज से कहेंगे कि इस पर ध्यान दें। सिब्बल के इस बयान के बाद डीयू के वाइस चांसलर दिनेश सिंह ने एनडीटीवी से बातचीत में भरोसा दिलाया कि दूसरी एडमिशन लिस्ट में कट ऑफ में कमी आएगी। दिल्ली के कॉलेजों में ऊंची कट ऑफ को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी चिंतित हैं, क्योंकि उनके दोनों बेटे दिल्ली के एक स्कूल में पढ़ रहे हैं। उमर ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर लिखा है, मैं अपने बेटों को लेकर परेशान हूं, जब जमीर (उमर का बेटा) कॉलेज जाएगा तब कट ऑफ और ऊंचा हो जाएगा। उमर ने लिखा, यदि प्रवेश के लिए कम से कम 100 प्रतिशत निर्धारित किए जाते हैं, तो क्या उनके बेटे 100 में से 100 ला पाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के डरावने कट ऑफ को देखते हुए अपना कॉलेज 20 साल पहले पूरा करने को लेकर वह बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, इस तरह के कट ऑफ नंबरों को देखते हुए, मैं पत्राचार से कोर्स करता क्योंकि मैं पास कोर्स में भी प्रवेश नहीं ले पाता।(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डीयू, दिल्ली यूनिवर्सिटी, एडमिशन, कट ऑफ लिस्ट, कपिल सिब्बल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com