विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 16, 2021

अनंतनाग में 'जमात-उस-सौलीहात' के 'जमीन हड़पने' पर एसआईए ने 16 जगहों पर छापे मारे

खुफिया जानकारी के आधार पर राज्य खुफिया एजेंसी ने अनंतनाग जिले में 'जमात-उस-सौलीहात' के प्रबंध निकाय के कई सदस्यों के घर पर छापा मारा

Read Time: 2 mins
अनंतनाग में 'जमात-उस-सौलीहात' के 'जमीन हड़पने' पर एसआईए ने 16 जगहों पर छापे मारे
प्रतीकात्मक फोटो.
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर में नव निर्मित राज्य खुफिया एजेंसी (एसआईए) ने अनंतनाग जिले में जमात-ए-इस्लामी द्वारा कथित रूप से जमीन हड़पने के सिलसिले में बुधवार को घाटी में 16 स्थानों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘‘खुफिया जानकारी के आधार पर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सीआईडी की काउंटर इंटेलिजेंस शाखा की प्रारंभिक जांच के बाद, नवगठित राज्य खुफिया एजेंसी ने आज मरहामा (अनंतनाग जिला) में 'जमात-उस-सौलीहात' के प्रबंध निकाय के कई सदस्यों के घर पर छापा मारा.''

अधिकारियों ने कहा कि प्रथम दृष्टया आरोपों के आधार पर अदालत से वारंट प्राप्त करने के बाद छापेमारी की गई थी. आरोप है कि जमात-ए-इस्लामी के सदस्यों ने 35 कनाल (4.5 एकड़) की सामुदायिक भूमि को हथियाने के लिए राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर किया.

अधिकारियों ने कहा, ‘‘राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर रचे गए आपराधिक षड्यंत्र के तहत कुछ जमात-ए-इस्लामी सदस्य अलगावादियों और आतंकवादी संगठनों, विशेषकर हिजबुल मुजाहिदीन से गहरे संबंधों के कारण अपने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष प्रभाव का इस्तेमाल करके राजस्व रिकॉर्ड में कुटिलता से हेरफेर करने में सफल रहे.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;