विज्ञापन
This Article is From May 04, 2016

संसद में मंत्री की गैरमौजूदगी पर बिफरा विपक्ष, स्‍पीकर ने कहा 'क्‍या उन्‍हें सूली पर चढ़ा दूं'

संसद में मंत्री की गैरमौजूदगी पर बिफरा विपक्ष, स्‍पीकर ने कहा 'क्‍या उन्‍हें सूली पर चढ़ा दूं'
लोकसभा में मंत्री की मौजूदगी पर विरोध जताते हुए कांग्रेस के नेता।
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के सामने संसद में बुधवार को उस समय शर्मिंदगी की स्थिति पैदा हो गई जब वह मंत्री ही सदन से नदारद थे जब इन मंत्री के विभाग से जुड़ा प्रश्‍न पूछा गया। विपक्ष ने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा की गैरमौजूदगी पर सख्‍त नाराजगी जताई। यह वाकया उस समय सामने आया जब लोकसभा में रेलवे मंत्रालय से संबंधित प्रश्‍न पूछा गया।

..इसलिए सदन से निकल गए थे रेल राज्‍यमंत्री मनोज सिन्हा
दरअसल मनोज सिन्हा सुबह संसद  में मौजूद थे, लेकिन यह सोचकर सदन से निकल गए कि उनके मंत्रालय से संबंधित अगला प्रश्न बुधवार को नहीं उठेगा। प्रश्नकाल के दौरान सामान्यत: चार या पांच सवाल ही हो पाते हैं। कांग्रेस सदस्यों की ओर से इस मामले में विरोध जताए जाने के बीच संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू ने मामले में स्पष्टीकरण देने की कोशिश की, इसके बाद भी जब सदन में शोरगुल नही थमा तो स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा, ' आप बताएं मैं क्या करूं। क्या मैं उन्हें सूली पर चढ़ा दूं ।'

वेंकैया नायडू को सदन से मांगनी पड़ी माफी
इससे पहले वेंकैया नायडू ने मामले में सफाई देते हुए बताया कि सिन्हा सुबह सदन में मौजूद थे लेकिन यह सोचते हुए सदन से चले गए कि उनके विभाग से जुड़ा प्रश्न अब नहीं आ पाएगा। हालांकि उन्होंने माना कि ऐसा नहीं होना चाहिए। मंत्री की मौजूदगी के लिए उन्‍होंने सदन से माफी भी मांगी। उन्‍होंने कहा 'ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए। एक मंत्री को सदन में आखिर तक मौजूद रहना चाहिए!'

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संसद, लोकसभा, सरकार, रेल राज्यमंत्री, मनोज सिन्‍हा, प्रश्न, माफी, वेंकैया नायडू, सूली, स्‍पीकर, सुूमित्रा महाजन, Parliament, Loksabha, Government, Minister, Manoj Sinha, Question, Apologising, Venkaiah Naidu, Hang, Speaker, Sumitra Mahajan