यह ख़बर 20 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

श्रीनगर : आतंकियों ने की फायरिंग, एक पुलिसकर्मी शहीद

खास बातें

  • शुक्रवार सुबह जब लालचौक से सीआरपीएफ के बंकर हटाए जा रहे थे, आतंकवादियों ने फायरिंग की। घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
श्रीनगर:

जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में लालचौक इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों के एक हमले में राज् पुलिस का एसिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर सुखपाल सिंह शहीद हो गया है।

दरअसल, जब शुक्रवार सुबह लालचौक से सीआरपीएफ के बंकर को हटाया जा रहा था, अचानक आतंकवादियों ने वहां पहुंचकर फायरिंग शुरू कर दी, जिमें सुखपाल को तीन गोलिां लगीं। उसे तुरन्त स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस पूरी घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा है कि कि यह कोई मुठभेड़ नहीं है। लाल चौक के पास जो हुआ उसमें केवल एक ही आतंकी शामिल था और उसने चार गोलियां चलाई हैं। अब्दुल्ला ने लिखा कि यह दुखद है लेकिन यह कोई मुठभेड़ या गोलाबारी की घटना नहीं है।