श्रीनगर:
जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में लालचौक इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों के एक हमले में राज् पुलिस का एसिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर सुखपाल सिंह शहीद हो गया है।
दरअसल, जब शुक्रवार सुबह लालचौक से सीआरपीएफ के बंकर को हटाया जा रहा था, अचानक आतंकवादियों ने वहां पहुंचकर फायरिंग शुरू कर दी, जिमें सुखपाल को तीन गोलिां लगीं। उसे तुरन्त स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
इस पूरी घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा है कि कि यह कोई मुठभेड़ नहीं है। लाल चौक के पास जो हुआ उसमें केवल एक ही आतंकी शामिल था और उसने चार गोलियां चलाई हैं। अब्दुल्ला ने लिखा कि यह दुखद है लेकिन यह कोई मुठभेड़ या गोलाबारी की घटना नहीं है।
दरअसल, जब शुक्रवार सुबह लालचौक से सीआरपीएफ के बंकर को हटाया जा रहा था, अचानक आतंकवादियों ने वहां पहुंचकर फायरिंग शुरू कर दी, जिमें सुखपाल को तीन गोलिां लगीं। उसे तुरन्त स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
इस पूरी घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा है कि कि यह कोई मुठभेड़ नहीं है। लाल चौक के पास जो हुआ उसमें केवल एक ही आतंकी शामिल था और उसने चार गोलियां चलाई हैं। अब्दुल्ला ने लिखा कि यह दुखद है लेकिन यह कोई मुठभेड़ या गोलाबारी की घटना नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं