
केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने अपनी पत्नी सुनंदा की मौत के मामले की जांच कर रहे एसडीएम के समक्ष रविवार को अपना बयान दर्ज कराया है। एसडीएम आलोक शर्मा के समक्ष बयान दर्ज कराते समय केवल थरूर ही वहां मौजूद थे।
इससे पहले शशि थरूर ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को पत्र लिखकर अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में जांच में पूरा सहयोग देने की पेशकश की थी और कहा था कि वह मीडिया में बिना सोची समझी अटकलबाजी को लेकर चिंतित हैं।
थरूर ने रविवार को लिखे अपने पत्र में लिखा कि संबंधित अधिकारियों को जांच में तेजी लाने और जल्दी नतीजे पर पहुंचने के लिए कहा जाए ताकि 52 वर्षीय सुनंदा की दिल्ली के एक लक्जरी होटल में शुक्रवार की शाम को हुई मौत के मामले में सच जल्दी से जल्दी सामने आए।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री ने पत्र में लिखा, 'मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि संबंधित अधिकारियों को जांच में तेजी लाने और जल्दी परिणाम पर पहुंचने के लिए दिशानिर्देश जारी करें ताकि सच जल्दी से जल्दी सामने आए।'
गौरतलब है कि सुनंदा का पोस्टमॉर्टम करने वाले एम्स के डॉक्टरों ने कहा था कि उनकी मौत आकस्मिक और अप्राकृतिक थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं