शिवसेना विधायक ने दिया इस्तीफा।
नासिक:
मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिंपलगांव बसवंत के पास एक टोल बूथ पर महिला कर्मचारियों के साथ कथित तौर पर बदसलूकी करने वाले शिवसेना विधायक अनिल कदम ने विधानसभा की सदस्यता का त्यागपत्र पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को सौंप दिया। यह जानकारी शिवसेना के सदस्यों ने दी।
शिवसेना की जिला इकाई के प्रमुख जयंत डिंडे ने कहा कि निफाड़ से विधायक अनिल कदम ने उस वक्त ओझर हवाई अड्डे पर ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंपा जब शिवसेना प्रमुख एक रैली को संबोधित करने के लिए शिर्डी जा रहे थे।
डिंडे ने कहा, ‘टोल-बूथ वाली घटना की जिम्मेदारी लेते हुए कदम ने पार्टी विधायक पद से अपना त्यागपत्र दे दिया है।’ निजी समाचार चैनलों की ओर से दिखाए गए वीडियो फुटेज में कदम को दो दिन पहले बूथ पर महिला कर्मचारियों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते दिखाया गया था। पुलिस ने कहा कि कदम इसलिए नाराज हो गए थे क्योंकि कर्मचारियों ने उनसे टोल मांगा जबकि विधायकों को टोल न देने की छूट होती है। उस वक्त कदम अपनी निजी कार में सफर कर रहे थे।
इस घटना के विरोध में नासिक जिले के निफाड़ में पूर्व विधायक और वरिष्ठ एनसीपी नेता दिलीप बानकर की अगुवाई में एक सर्वदलीय मार्च निकाला गया था।
इस बीच, ठाकरे के करीबी सूत्रों ने बताया कि कदम के इस्तीफे के बाद अब पार्टी प्रमुख भविष्य के कदम पर फैसला करेंगे।
शिवसेना की जिला इकाई के प्रमुख जयंत डिंडे ने कहा कि निफाड़ से विधायक अनिल कदम ने उस वक्त ओझर हवाई अड्डे पर ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंपा जब शिवसेना प्रमुख एक रैली को संबोधित करने के लिए शिर्डी जा रहे थे।
डिंडे ने कहा, ‘टोल-बूथ वाली घटना की जिम्मेदारी लेते हुए कदम ने पार्टी विधायक पद से अपना त्यागपत्र दे दिया है।’ निजी समाचार चैनलों की ओर से दिखाए गए वीडियो फुटेज में कदम को दो दिन पहले बूथ पर महिला कर्मचारियों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते दिखाया गया था। पुलिस ने कहा कि कदम इसलिए नाराज हो गए थे क्योंकि कर्मचारियों ने उनसे टोल मांगा जबकि विधायकों को टोल न देने की छूट होती है। उस वक्त कदम अपनी निजी कार में सफर कर रहे थे।
इस घटना के विरोध में नासिक जिले के निफाड़ में पूर्व विधायक और वरिष्ठ एनसीपी नेता दिलीप बानकर की अगुवाई में एक सर्वदलीय मार्च निकाला गया था।
इस बीच, ठाकरे के करीबी सूत्रों ने बताया कि कदम के इस्तीफे के बाद अब पार्टी प्रमुख भविष्य के कदम पर फैसला करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टोल-बूथ, महिलाओं से बदसलूकी, शिवसेना विधायक, इस्तीफा, Shiv Sena Legislator, Strip Women Staff, Toll Plaza