विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2020

मोसाद और KGB को भी ले आओ : सुशांत केस में CBI जांच पर बोले शिवसेना नेता संजय राउत

मोसाद (Mossad) इजरायल की खुफिया एजेंसी है और केजीबी 1991 में सोवियत संघ के भंग होने तक उसकी सीक्रेट सर्विस थी.

मोसाद और KGB को भी ले आओ : सुशांत केस में CBI जांच पर बोले शिवसेना नेता संजय राउत
मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले (Sushant Singh Rajput Death Case) शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) का एक व्यंगात्मक बयान सामने आया है. शिवसेना सांसद ने इस केस में सीबीआई जांच को गैरकानूनी करार देते हुए कहा है कि 'मोसाद (Mossad) और केजीबी (KGB) को भी ले आओ'. मोसाद (Mossad) इजरायल की खुफिया एजेंसी है और केजीबी 1991 में सोवियत संघ के भंग होने तक उसकी सीक्रेट सर्विस थी. बता दें कि इससे पहले भी इस मामले में विवादित बयान देने को लेकर संजय राउत को सुशांत के चचेरे भाई ने लीगल नोटिस भेजा है. राउत और उनकी पार्टी ने मामले में सीबीआई जांच का विरोध करते हुए कहा कि मुंबई पुलिस अपना काम अच्छे से कर सकती है.

गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने यह भी कहा कि राजपूत के परिवार समेत सभी लोगों को कुछ समय चुप रहना चाहिए और मुंबई पुलिस को अभिनेता की मौत के मामले की अपनी जांच पूरी करने देनी चाहिए. राउत ने कहा, ''घटना (सुशांत राजपूत की मौत) मुंबई में हुई. पटना में प्राथमिकी दर्ज की गई और बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की. केंद्र तुरंत सहमत हो गया. यह गैरकानूनी है. मामला अब तकनीकी रूप से सीबीआई के पास है.''

सुशांत के कजिन और BJP MLA नीरज कुमार बबलू ने शिवसेना के संजय राउत को दी मुकदमे की चेतावनी

राउत ने आगे कहा, “हम सीबीआई का विरोध नहीं कर रहे हैं. जब मुंबई पुलिस पहले से ही काम पर है, तो सीबीआई क्या करेगी? छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. मोसाद और केजीबी भी लाओ.” 

उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही हैऔर "अगर जांच के लिए कुछ और है", तो सीबीआई कर सकती है.राउत ने यह भी कहा कि सुशांत के परिवार सहित सभी को कुछ समय के लिए शांत रहना चाहिए और मुंबई पुलिस को अभिनेता की मौत के मामले में अपनी जांच समाप्त करने देना चाहिए.

सुशांत सिंह की मौत पर शिवसेना को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए, न कि टुच्चापन : संजय निरुपम

शिवसेना के मुखपत्र "सामना" के एक लेख में अभिनेता के परिवार, विशेषकर उनके पिता के बारे में विवादास्पद टिप्पणी के लिए, बिहार के एक बीजेपी विधायक सुशांत के चचेरे भाई नीरज कुमार सिंह द्वारा मंगलवार को राउत को नोटिस दिया गया है.

शिवसेना नेता ने स्पष्ट किया और कहा कि वह मामले में जानकारी के आधार पर बयान दे रहे हैं और वह इस मामले को देखेंगे कि यदि उनसे कोई चूक हुई है तो. राउत ने पीटीआई को बताया, "अगर हमारी ओर से किसी तरह की कोई चूक हुई है, तो हम इसके बारे में सोचेंगे. लेकिन मुझे पहले इसे देखना होगा. मैंने अब तक जो भी कहा है, वह मेरे पास मौजूद जानकारी के आधार पर कहा है. सुशांत का परिवार उनके पास मौजूद जानकारी के आधार पर बोल रहा है."

(इनपुट पीटीआई से भी)

सुशांत सिंह राजपूत केस में हो रही राजनीति : संजय राउत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com