विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2014

मुंबई में शिवसेना नेता की धारदार हथियार से हत्या

मुंबई:

मुंबई के मलाड पूर्व में मंगलवार शाम को शिवसेना नेता रमेश जाधव की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले के सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

रमेश जाधव की हत्या के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया, जिसकी वजह से मलाड में रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है।

पुलिस के मुताबिक हत्या के आरोपियों और शिवसेना नेता के बीच काफी समय से विवाद था। हालांकि शिवसेना का कहना है कि आरोपियों ने एक महिला को निशाना बनाया था, जिसे बचाने की कोशिश में रमेश जाधव की हत्या कर दी गई। इससे पूर्व पिछले हफ्ते भी शिवसेना के एक नेता की हत्या कर दी गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवसेना नेता की हत्या, मलाड, रमेश जाधव, Shiv Sena Leader Killed, Malad, Ramesh Jadhav
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com