विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2015

शिवसेना ने बोला बड़ा हमला, कहा, महाराष्ट्र की सरकार हमारी नहीं

शिवसेना ने बोला बड़ा हमला, कहा, महाराष्ट्र की सरकार हमारी नहीं
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की फाइल तस्वीर
मुंबई:

महाराष्ट्र की सरकार में अपनी पहचान ढूंढती शिवसेना ने अचानक आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में कहा कि महाराष्ट्र की सरकार हमारी नहीं है। सरकार को हमने तो बस स्थिर किया है, जब कभी ये कुछ गलत करेंगे, हमारे सांसद और विधायक इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे।

उद्धव अपने पिता स्वर्गीय बाल ठाकरे की सीख पर बनी फिल्म के प्रीमियर के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। इस मौके पर उद्धव ने यह तक कह दिया कि मुझे पता है की कब और कैसे जन्मघुट्टी पिलाई जाती है।

महाराष्ट्र में शिवसेना के 63 विधायक हैं। इनके समर्थन से 122 विधायकों वाली बीजेपी की महाराष्ट्र की सरकार बहुमत का आंकड़ा पार कर सकी। इसके बदले शिवसेना को 10 मंत्रीपद मिले हैं, लेकिन शिवसेना सरकार में अपनी पहचान नहीं बना सकी है।

हाल ही में पर्यावरण कानून में बदलाव को लेकर बीजेपी से लोहा ले चुके शिवसेना नेता और पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा।

राज्य के पर्यावरण मंत्री ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप राज्य मढ़ दिया है। पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने कहा है कि मौजूदा सीएम 2 नंबर की कमाई छोड़ दें। इसके अलावा वह मुंबई में मराठी माणूस को सस्ते घर दिलाएं।

मुख्यमंत्री फडणवीस फिलहाल वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने स्विट्जरलैंड के दावोस गए हैं। वैसे इन बयानों से महाराष्ट्र की बीजेपी और शिवसेना सरकार के बीच का असमंजस खुलकर सामने आया है। बीजेपी के लिए यह खतरे की घंटी साबित हो सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com